ADVERTISEMENTREMOVE AD

ALT Balaji के प्रमुख पद से एकता कपूर का इस्तीफा, जानें क्यों लिया यह फैसला?

Ekta Kapoor Resign From Alt Balaji: एकता कपूर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट जारी कर अपने और मां शोभा कपूर के बारें में जानकारी दी. साथ ही एकता कपूर ने प्रमुख पद छोड़ते हुए नए चीफ बिजनेस ऑफिसर के नाम की भी घोषणा की है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'ऑल्ट बालाजी, भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों में से एक है, आज आधिकारिक तौर पर हम घोषणा करते हैं कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. पद छोड़ने का प्रोसेस पिछले साल ही शुरू हो गया था. ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है. दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, ये फैसला लिया गया है.'

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस्तीफे के बाद ऑल्ट बालाजी के चीफ बिजनेस ऑफिसर का कॉर्यभार विवेक कोका संभालेंगे.  

बता दें, ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने यूनीक कंटेंटे के लिए जाना जाता है और एकता कपूर ने साल 2017 में कंपनी के स्ट्रीमिंग कंटेंट विंग ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया था. जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने कई सफल लॉन्ग फॉर्म कंटेंट के साथ-साथ रियलिटी शो भी बनाए. पिछले साल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो लॉकअप भी ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुआ था. हालांकि लॉन्च के बाद बैक टू बैक बोल्ड वेब सीरीज रिलीज हुई थीं. जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इतना ही नहीं एकता कपूर को XXX और गंदी बात जैसे बेवसीरीज को लेकर कोर्ट केस तक का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×