इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 (International Emmy Awards 2023) की घोषणा हो चुकी है. अमेरीका के न्यूयॉर्क में इसके अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta kapoor) और कॉमेडियन वीर दास (Veer Das) ने एमी अवॉर्ड जीता. एकता पहली भारतीय महिला फिल्म निर्माता हैं, जिन्हें ये अवार्ड मिला है. वहीं शेफाली शाह (Shefali Shah) और जिम सर्भ (Jim Sarbh) अवॉर्ड के लिए नॉमिटेड थे लेकिन वो अवार्ड नहीं जीत पाए.
यहां हम आपको बताएंगे किस-किस को अवॉर्ड मिला और नॉमिनेशन का प्रोसेस क्या होता है और एमी अवॉर्ड की पूरी प्रक्रिया क्या है?
विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस: कार्ला सूजा - ला कैडा (डाइव)
बेस्ट एक्टर: मार्टिन फ्रीमैन - द रिस्पॉन्डर
बेस्ट कॉमेडी: वीर दास: लैंडिंग और डेरी गर्ल्स सीजन 3 (दोनों के बीच टाय हुआ)
बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज: ला कैडा (डाइव)
बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट: ए पोंटे - द ब्रिज ब्रैसील
बेस्ट शॉर्ट फॉर्म सीरीज: डेस जेन्स बिएन ऑर्डिनेयर्स - (ए वेरी ऑर्डिनरी वर्ल्ड)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: मारियुपोल: द पीपल्स स्टोरी
बेस्ट स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री: हार्ले और कात्या
बेस्ट ऑर्ट प्रोग्रामिंग: बफी सैंटे-मैरी - कैरी इट ऑन
बेस्ट टेलीनोवेला: यार्गी (पारिवारिक रहस्य)
बच्चों के लिए फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट: बिल्ट टू सर्वाइवल
बच्चों के लिए बेस्ट एनिमेशन: द स्मेड्स और द स्मूज
बच्चों के लिए बेस्ट लाइव एक्शन: हार्टब्रेक हाई
बेस्ट ड्रामा सीरीज: द एम्प्रेस
भारत के कलाकार जिन्होंने जीता अवॉर्ड
वीर दास को बेस्ट कॉमेडी के लिए उनकी 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए अवॉर्ड मिला है. साथ ही एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
वहीं, शेफाली शाह 'दिल्ली क्राइम-2' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी और जिम सर्भ 'रॉकेट बॉयज' के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे लेकिन अवॉर्ड नहीं जीत पाए.
कैसे होते हैं नॉमिनेट और कैसे चुनें जाते हैं विजेता?
एनिमेशन से लेकर बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और कई कैटगरी में एमी अवॉर्ड दिया जाता है. अगर कोई इन कैटेगरी के लिए फिट बैठता हो तो उसे एमी एकेडमी से जुड़ना पड़ता है और फिर अवॉर्ड के लिए अपनी एंट्री करवानी पड़ती है.
एमी एकेडमी से जुड़ने के लिए आपको ये साबित करना पड़ता है कि आप टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं. साथ ही आपको एमी एकेडमी की वार्षिक मेंबरशिप भी लेनी पड़ती है.
इस एकेडमी में कुल 23000 सदस्य होते हैं, जो अवॉर्ड के लिए वोट करते हैं. सभी अपनी-अपनी कैटगरी के एक्सपर्ट होते हैं. इन्हें अपनी विशेषज्ञता के अनुसार, अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया जाता है. फिर वोटिंग होती है.
ये सारी वोटिंग ऑनलाइन की जाती है. इसलिए पारदर्शिता ज्यादा रहती है. वोट को गिनने की प्रक्रिया ऐसी है कि वोट गिनने वाला भी ये नहीं जान पाता की जीत किसकी हुई है. विजेता के नाम का एक सील किया हुआ एनवेप बनाया जाता है, जो सीधे अवॉर्ड के दौरान ही खुलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)