एक्टर इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 53 वर्षीय एक्टर की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित इस अस्पताल में भर्ती किया गया. इरफान के साथ उनकी पत्नी सुतापा सिकदार और उनके बेटे बबील और अयान खान है. इरफान खान 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित पाए गए थे. उन्होंने काफी लंबे समय तक अमेरिका में इसका इलाज भी कराया.
इरफान खान की टीम ने उनकी हेल्थ पर आधिकारिक बयान दिया है. बयान में कहा गया, "हां, ये सच है कि इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. हम सबको अपडेट देते रहेंगे. वो अभी डॉक्टर की निगरानी में हैं. उनकी ताकत और सहस ने इस लड़ाई में उनकी मदद की है. हमें विश्वास है कि इरफान की इच्छाशक्ति और उनके चाहनेवालों की प्रार्थनाओं से वो जल्द ही अच्छे हो जाएंगे."
हाल ही में हुआ मां का निधन
इरफान की मां सईदा बेगम का हाल ही में जयपुर में निधन हो गया. वो 95 साल की थीं. उनका 25 अप्रैल को आयु-संबंधी बीमारी से देहांत हो गया था. बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा, "एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का जयपुर में 95 साल की उम्र में निधन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
इरफान ने अपनी मां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रद्धांजलि दी थी, क्योंकि वो लॉकडाउन की वजह से मुंबई में थे.
इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 13 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म कुछ ही दिन थिएटर में चल पाई, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे. इसके बाद ये फिल्म हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)