ADVERTISEMENTREMOVE AD

EntBuzz: IIFA पर पहलाज के गुस्से से लेकर अक्षय की फिल्म लीक तक

क्यों किया पहलाज निहलानी ने IIFA पर केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पहलाज को आया गुस्सा IIFA को भेज दिया नोटिस

प्रोड्यूसर और सेंसर बोर्ड के चेयरमेंन पहलाज निहलानी ने iifa के ऑर्गनाइजर्स को एक 5 पेज लंबा लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस के अनुसार 15 जुलाई को iifa में एक स्क्टि जिसे रितेश देशमुख और मनीष पॉल कर रहे थे. इसमें पहलाज की तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर उन्हें एक वॉचमेन के रूप में दिखाया गया.

क्यों किया पहलाज निहलानी ने IIFA पर केस
पहलाज ने भेजा iifa को लीगल नोटिस
फोटो: Subash k jha
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रागदेश का होगा राष्ट्रपति भवन में स्पोशल स्क्रिनिंग

आजाद हिंद फौज (आईएनए) को सलाम करती तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रागदेश' की विशेष स्क्रीनिंग शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए की गई. कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध अभिनीत फिल्म आईएनए के तीन अधिकारियों के 'रेड फोर्ट ट्रायल' पर आधारित है. निर्माता गुरदीप सिंह सप्पल इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि राष्ट्रपति अपना कार्याकाल पूरा होने से पहले उन वीरों के सम्मान के तौर पर फिल्म देखेंगे. 'रागदेश' 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

0

तैमूर हुआ 7 महीने का परिवार नें मनाई खुशियां

क्यों किया पहलाज निहलानी ने IIFA पर केस
करिशमा कपूर का इंस्टाग्राम स्टोरी
फोटो: Instagram

करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान 20 जुलाई को पूरे 7 महीने का हो गया. उसके जन्म की खुशी में उसकी मौसी करिशमा कपूर ने पूरे परिवार के साथ केक काट अपनी खुशी का इजहार किया है. करिशमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें एक केक है और उसपर लिखा है हेपी बर्थडे तैमूर...हमारा बच्चा आज 7 महीने का हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा हुई लीक

अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीज से पहले ही लीक हो गई है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से पायरेसी के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ देने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्ड फिल्म की हिरोईन का लुक हुआ आउट

अक्षय कुमार की गोल्ड की हिरोइन मौनी रॉय का लुक हुआ रिलीज . फिल्म की शुटिंग के पहले दिन अक्षस ने अपनी लुक को ट्विट किया था. मौनी के बंगाली लुक की फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

The real Story of my life ... never ready and always trying to fix my hair #goldmovie #gold #newsong #1940s #glamour

A post shared by Scarlett Mellish Wilson (@scarlettwilsonofficial) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूणे में फिल्म इंदू सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई

अभी पूरानी परेशानियां थमी भी नहीं थीं कि इंदू सरकार पर एक और धमाका आन पड़ा है. पूणें में इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की गई है. पूणे के समाजिक कार्यकर्ता अनवर शेख ने याचिका दायर की है. अनवर का ये मानना है कि फिल्म में 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के हालात दिखाए गए हैं. अगर ये फिल्म रिलीज होती है, तो इससे इंदिरा गांधी के चाहने वालों की भावनाओं को ठेंस पहुंच सकती है. इतना ही नहीं उनका मानना है कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो दंगे भी हो सकते हैं. इस याचिका की सुनवाई 24 जुलाई को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×