स्वर्ण मंदिर पहुंचकर सपने जैसा महसूस कर रहे अक्षय
मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी और फिल्मों की शूटिंग और प्रचार की आपाधापी से दूर स्वर्ण मंदिर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार. उनका कहना है कि यहां पहुंचकर उन्हें सपने जैसा महसूस हो रहा है.
अक्षय ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा- ‘स्वर्ण मंदिर आने और गुरुबानी सुनने का मौका मिला.’
पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रात के समय आसमान के नीचे 'सरोवर' के पास बैठे हैं और खूबसूरत स्वर्ण मंदिर की ओर देख रहे हैं.
'रुस्तम' और 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की सफलता हासिल कर चुके अभिनेता जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के साथ छोटे पर्दे पर दिखाई देंगे. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्में 'पैडमैन' और 'गोल्ड' हैं.
जब वरुण के साथ 'ऊंची है बिल्डिंग' पर थिरके सौरव गांगुली
वरुण धवन अपनी फिल्म 'जुड़वा 2' का खूब प्रमोशन कर रहे हैं. इसके लिए उनकी टीम कोलकाता पहुंची. वरुण के साथ जैकलीन और तापसी पन्नू भी थीं. यहां उन्होंने क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए.
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो भी शेयर की है और लिखा कि दादा सौरव गांगुली ऊंची है बिल्डिंग पर थिरके.
‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाना आजकल लोगों को पसंद भी आ रहा है. ये पुरानी वाली फिल्म जुड़वा के गाने का ही नया वर्जन है.
12 साल में बनी इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 45 कट
जल्द ही आपको 'लव सोनिया' नाम से एक फिल्म देखने को मिलेगी, जिसे बनने में 12 साल लगे हैं. इसमें मनोज वाजपेयी, रिचा चड्डा, मृणाल ठाकुर, राजकुमार राव और फ्रीडा पिंटो अहम रोल में नजर आएंगे. पहलाज निहलानी के जाने के बाद भी कट लगाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म को A सर्टिफिकेट देने के लिए सेंसर बोर्ड ने इस पर 45 कट लगाए हैं.
फिल्म बच्चों की तस्करी और यौन शोषण जैसे मुद्दों पर आधारित है. डायरेक्टर तबरेज नूरानी कट लगाए जाने से काफी निराश हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है और इस तरह के मुद्दों पर हमारा सिनेमा न्याय नहीं कर पाता.
कई हिट फिल्में बना चुकीं फराह अब वेब सीरीज बनाएंगी
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान का जौहर तो हम फिल्मों में देख ही चुके हैं. फराह अब वेब सीरीज में हाथ आजमाने जा रही हैं. उनका कहना है कि वो 'गर्ल पॉवर' पर अब फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज बनाएंगी. फराह ने इससे पहले कहा था कि वो 'गर्ल पॉवर' पर फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं.
वहीं इस बारे में पूछे जाने पर फराह ने कहा, "नहीं ये वेब सीरीज में बदल सकती है. मुझे नहीं पता, लेकिन 'लिप सिंग बैटल' शूट पूरा होते ही मैंने स्टोरी लिखनी शुरू कर दी है.'' 'हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशक फिलहाल 'लिप सिंग बैटल' की मेजबानी कर रही हैं. यह इंटरनेशनल शो 'लिप सिंग बैटल' का इंडियन वर्जन है.
'साहो' में सब परफेक्ट चाहते हैं प्रभास, तभी इस सीन के लिए लगाए 36 घंटे
बाहुबली स्टार कहीं आमिर खान की राह पर तो नहीं चल पड़े हैं. दरअसल वो आजकल फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के एक एंट्री सीन के लिए उन्होंने 36 घंटे लगाए. एक वेब पोर्टल की मानें तो प्रभास एंट्री सीन शूट कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपना ही सीन नहीं पसंद आ रहा था. जिसके लिए वो खुद ही कई बार कट बोल दे रहे थे. आखिरकार 36 घंटे बाद ये सीन शूट हो ही गया.
फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं, लेकिन लोग अनुष्का शेट्टी को ही फिल्म में लेने की बात कर रहे थे, क्योंकि बाहुबली में उनकी जोड़ी सबको बहुत पसंद आई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)