ADVERTISEMENT

Entertainment: Netflix, हॉट स्टार पर क्या नया आने वाला है?

Brahmasta, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, इसने कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है.

Published
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर क्या आपकी उम्मीदें पूरी हुईं? इस सवाल के जवाब में क्विंट को फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) ने यह जवाब दिया है. क्विंट को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) ने भी खुल कर बात की है. उन्होंने क्या कहा यह भी बताएंगे.

अब आप पूछेंगे ब्रह्मास्त्र का इतना जिक्र क्यों? तो हम कहेंगे क्योंकि ब्रह्मास्त्र ने यह खुद कमाया है. हाल ही रीलीज हुई तमाम निराश कर देने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बीच ब्रह्मास्त्र ने ना सिर्फ उम्मीद की किरण जलाई बल्कि डल हो चुकी इंडस्ट्री में जान सी फूंक दी.

ADVERTISEMENT

ब्रह्मास्त्र 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे पर यह फिल्म एक और रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. कैसे बताता हूं - 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फिल्मों के टिकट की कीमत 75 रुपए कर दी है. इसका सबसे ज्यादा फायदा ब्रह्मास्त्र को पहुंचा और यह नॉन ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा प्रीबुक होने वाली फिल्म बन गई है.

आलिया को डर और उम्मीद दोनों थी, लेकिन अब आलिया समेत बाकी मेकर्स फिल्म की कामयाबी को लेकर खुश हैं.

एंटरटेनमेंट जगत और फैन्स को इस हफ्ते सबसे बड़ा लॉस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से हुआ है. राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दिल्ली के Aiims में अपनी अंतिम सांस ली.

कहीं खुशी तो कहीं गम, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी की खबरों के बीच, एक यूनीक इनवाइट कार्ड की तस्वीरें वायरल हो रही है जो कि किसी माचिस की डिब्बी की तरह दिख रहा है और इसपर इन दोनों की साइकिल चलाते हुए तस्वीर लगी है और ऊपर से लिखा है "कपल मैचस."

ADVERTISEMENT

अब इस वीक फ्राइडे रिलीज की बात करें तो एक लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग में लौटे सनी देवल की फिल्म 'चुप' रिलीज हो रही है. फिल्म में सनी देओल के साथ सलमान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, दोनों ने हाल ही में कई जगहों पर साथ फिल्म का प्रमोशन भी किया था. इसके अलावा इस हफ्ते नई रिलीज में बबली बाउंसर, चुप, विक्रम वेधा, धोखा और इंग्लिश फिल्म में अवतार रिलीज होने जा रही है.

अगर थिएटर नहीं ही जाना चाहते हैं और घर बैठे कुछ देखने का मन है तो आइए आपको बताते है इस हफ्ते OTT की दुनिया में क्या चल रहा है?

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ की जोगी को अच्छी व्यूवरशिप और रिव्यूज मिल रहे हैं. यह फिल्म 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों पर आधारित है.

प्राइम वीडियो पर डूड का सीजन 2, हश- हश, रिलीज हो चुका है तो वहीं नेटफ्लिक्स पर जामतारा का सीजन 2, ब्लॉन्ड, और डायनेस्टी का सीजन 5 रिलीज हो चुका है. Disney plus hotstar पर आप लाइगर और बबली बाउंसर देख पाएंगे, इसके सिवा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर the Kardashians का सीजन 2 और स्टार वार: एंडोर देख पाएंगे, सोनी लिव पर इस हफ्ते चल्ले मूंडियां और कॉलेज रोमांस का सीजन 3 भी रिलीज हो चुका है.

आज के लिए फिलहाल इतना ही, आपको हमारा यह वीडियो कैसा लगा कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं. अगर आपको ये वीडियो अच्छा लगा तो हमारे चैनल को सब्सक्राइव करें और नोटिफिकेशन के लिए बेल आइकान जरूर दबाएं. और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए देखते रहिए हमारा यह शो हर शुक्रवार शाम 7 बजे क्विंट हिंदी पर.

ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×