ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने वालों के लिए फरदीन ने लिखा खुला खत

आहत अभिनेता ने कहा इंटरनेट ट्रोलिंग का पैटर्न परेशान करने वाला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर खुद का मजाक उड़ाए जाने को लेकर अभिनेता फरदीन खान ने आलोचना की है. ‘प्यार तूने क्या किया’ के अभिनेता की एक तस्वीर हाल ही में सामने आई थी जिसमें वह मोटे नजर आ रहे थे. ट्विटर और फेसबुक पर यह चर्चा का विषय बन गया था.

पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर 42 वर्षीय फरदीन ने उनका मजाक उड़ाने वाले सभी लोगों के लिए एक खुला पत्र लिखा है. उन्होंने ऐसे लोगों को कायर बताते हुए लिखा कि-’’ क्या ऐसे लोग सोशल मीडिया पर ऐसी बातें न करके किसी के सामने जाकर यह बातें कर सकते हैं? मुझे यकीन है कि 99% लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे.”

अपने फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि न तो मैं शर्मिंदा हूं, न ही नाराज हूं, ना डिप्रेस्ड हूं और ना ही बलाइंड हूं. क्या मैं खुश हूं? उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी का सबसे खुशनुमा हिस्सा जी रहा हूं.

फरदीन ने ऑनलाइन मजाक उड़ाए जाने के खिलाफ लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×