ADVERTISEMENTREMOVE AD

फन्ने खां: ‘अच्छे दिन कब आएंगे’ गाने को बदलकर अब ये कर दिया गया

गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आलोचनाएं हो रही थीं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' का एक गाना - 'मेरे अच्छे दिन कब आएंगे' रिलीज किया गया था. इस गाने के बोल मौजूदा केंद्र सरकार के चुनावी नारे पर कटाक्ष की तरह लग रहा था. इरशाद कामिल के लिखे और अमित त्रिवेदी के गए इस गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आलोचनाएं हो रही थीं.

लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस गाने को बदलकर 'मेरे अच्छे दिन अब आए रे' कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अब गाने का नया वर्जन पेश किया है. गाने की म्यूजिक बिलकुल वही है, बस बोल बदल गए. इस गाने के बोल पहले वाले से बिलकुल उलट है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक पहले वाले गाने को फिल्म से हटाया जा सकता है.

“पहले वर्जन के रिलीज होने के बाद बहुत से लोगों ने इस गाने का हवाला देकर इंटरनेट पर केंद्र सरकार पर हमला किया, और ‘अच्छे दिन’ को लेकर पीएम मोदी के वादे पर सवाल उठाये. गाने को लेकर बेकार की राजनीति हो रही थी. प्रोड्यूसर्स को रसूखदार जगहों से कुछ कॉल भी आए, जिसके बाद उन्होंने गाने का नया वर्जन जारी करने का फैसला किया. वे पहले वाले गाने को हटाने पर भी विचार कर रहे हैं.”
-सूत्र ने मिड डे को बताया  

फिल्म के डायरेक्टर अतुल मांजरेकर ने मिड डे को बताया कि उन्होंने गौर ही नहीं किया था कि गाने के बोल में सरकार का नारा भी है. उन्होंने कहा, "हमें ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. फन्ने खां एक कैब ड्राइवर और उसके सपनों के बारे में एक साधारण फिल्म है. मुझे उम्मीद है कि लोग सही संदर्भ में गाने को देखेंगे और इसे गलत तरीके से नहीं लेंगे."

बता दें कि फन्ने खां में अनिल कपूर के अलावा राजकुमार राव, ऐश्वर्या राय बच्चन और दिव्य दत्ता भी हैं. फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें - ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की नई रिलीज डेट फाइनल, ये है तारीख

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×