भारत की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी शोर है. आंदोलन तो भारत में चल रहा है लेकिन इसकी धमक पूरी दुनिया में है और इसका अखाड़ा बना है ट्विटर. रिहाना, ग्रेटा, मीना हैरिस समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां इंटरनेट बैन के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो कई भारतीय सितारे इसे भारत का आंतरिक मामला बताकर ऐसा जाहिर कर रहे हैं कि इंटरनेशनल सेलिब्रिटिज को इसमें बोलने की जरूरत नहीं हैं.
इस बीच सोनाक्षी सिन्हा खुलकर इंटरनेट बैन के खिलाफ सामने आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंटरनेट बैन, मानवाधिकार उल्लंघन समेत कई मुद्दों पर स्टोरी डाली है. इसके अलावा तापसी पन्नू और सोनू सूद ने भी इशारे-इशारे में अपनी बात रखी है.
4 फरवरी को दबंग एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली. इस स्टोरी में लिखा है-
मानव अधिकारों के उल्लंघन, इंटरनेट बंद करने की घटना और अभिव्यक्ति को रोकना, राज्य का प्रोपेगेंडा, हेट स्पीच और शक्ति का दुरुपयोग करने जैसी बातों पर ये विचार व्यक्त किए गए हैं.
- 01/06(फोटो- स्क्रीनशॉट)
- 02/06(फोटो- स्क्रीनशॉट)
- 03/06(फोटो- स्क्रीनशॉट)
- 04/06(फोटो- स्क्रीनशॉट)
- 05/06(फोटो- स्क्रीनशॉट)
- 06/06(फोटो- स्क्रीनशॉट)
न्यूज और मीडिया ने सोचा होगा कि ये बाहरी शक्तियां हैं और हमारे देश पर नियंत्रण स्थापित करना चाहती हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि ये दूसरे ग्रह के लोग नहीं हैं बल्कि हमारे और आपकी तरह मानव ही हैं और ये मानव अधिकार की बात कर रहे हैं.सोनाक्षी का इंस्टाग्राम पर पोस्ट
एक्टर और दूसरों की मदद करने के लिए मशहूर हो चुके सोनू सूद ने इशारे-इशारे में ट्वीट किया है-
एक्टर तापसी पन्नू ने किसान आंदोलन को लेकर रियाना के ट्वीट के बाद जो रस्साकशी शुरू हुई उसी पर लिखा है कि-
अगर एक ट्वीट से आपकी एकता खतरे में पड़ जाती है, एक चुटकुला आपकी आस्था खतरे में पड़ जाती है, एक शो से आपका धर्म खतरे में पड़ जाता है, तो जरूरी है कि आपको अपने मूल्यों पर काम करना चाहिए और दूसरों का प्रोपेगेंडा ढोने से बचना चाहिएतापसी पन्नू
वहीं कई सारे दूसरे सेलेब्रिटीज भी अब खुलकर अपने विचार रखने लगे हैं. क्रिकेटर इरफान पठान, मनोज तिवारी ने भी इस बारे में ट्वीट किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)