ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दंगल’ के लिए आम‍िर खान ने इस तरह की तैयारी

आमिर ने 28 किलो वजन बढ़ाकर 98 किलो के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता. किसी भी काम में आमिर की मेहनत साफ नजर आती है. अब एक नमूना उनकी फिल्म 'दंगल' का ही लेते हैं. इसमें फिल्म में आमिर को दो उम्र के किरदार निभाने थे. एक में उनका वजन काफी कम था और दूसरे में ज्यादा. वजन बढ़ाने और घटाने की प्रक्रिया जितनी अासान सुनने में लगती है, करने में उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है.

आमिर के वजन कम करने और बढ़ाने की जर्नी को आप यहां देख सकते हैं. इस वीडियो में डायरेक्टर नितेश तिवारी बता रहे हैं कि आमिर ने वजन कम करने में कितनी मेहनत की.

फिल्म 'दंगल' एक बायोपिक है, जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनाया गया है.

 आमिर ने 28 किलो वजन बढ़ाकर 98 किलो के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया है.
पहलवान महावीर सिंह फोगाट के साथ आमिर खान

आमिर ने अपने किरदार और फिल्म के बारे में वजन को लेकर हुई मुश्किलों के बारे में कई बातें शेयर की.

अगर आपका कोई लक्ष्य है, तो सीधे ऊपर की तरफ न देखें क्योंकि अगर आप माउंटएवरेस्ट पर पहुंचने के लिए सीधे चोटी पर देखेंगें तो आप ऊपर तक नहीं पहुच पाएंगे. ऊपर बढ़ने के लिए आपको अपने कदमों पर ध्यान देना और आगे की तरफ बढ़ते रहना बहुत जरूरी है .
आमिर खान
 आमिर ने 28 किलो वजन बढ़ाकर 98 किलो के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया है.
  मेघालय में छुट्टीयां मनाते किरण राव, आमिर खान और आजाद (फोटो:@Twitter/@aamir_khan)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×