आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता. किसी भी काम में आमिर की मेहनत साफ नजर आती है. अब एक नमूना उनकी फिल्म 'दंगल' का ही लेते हैं. इसमें फिल्म में आमिर को दो उम्र के किरदार निभाने थे. एक में उनका वजन काफी कम था और दूसरे में ज्यादा. वजन बढ़ाने और घटाने की प्रक्रिया जितनी अासान सुनने में लगती है, करने में उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है.
आमिर के वजन कम करने और बढ़ाने की जर्नी को आप यहां देख सकते हैं. इस वीडियो में डायरेक्टर नितेश तिवारी बता रहे हैं कि आमिर ने वजन कम करने में कितनी मेहनत की.
फिल्म 'दंगल' एक बायोपिक है, जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनाया गया है.
आमिर ने अपने किरदार और फिल्म के बारे में वजन को लेकर हुई मुश्किलों के बारे में कई बातें शेयर की.
अगर आपका कोई लक्ष्य है, तो सीधे ऊपर की तरफ न देखें क्योंकि अगर आप माउंटएवरेस्ट पर पहुंचने के लिए सीधे चोटी पर देखेंगें तो आप ऊपर तक नहीं पहुच पाएंगे. ऊपर बढ़ने के लिए आपको अपने कदमों पर ध्यान देना और आगे की तरफ बढ़ते रहना बहुत जरूरी है .आमिर खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)