ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत फीफा रैंकिंग: 21 साल बाद टॉप-100 में पहुंचा भारत

इससे पहले फरवरी 1996 में भारत को फीफा रैकिंग में 94वां स्थान मिला था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में दो दशक में पहली बार 100वें स्थान पर पहुंच गयी है. भारत 21 साल में पहली बार और आजादी के बाद छठी बार फीफा रैंकिंग में टॉप-100 में पहुंचा है.

यह अप्रैल 1996 के बाद फीफा रैंकिंग में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले भारत की सबसे अधिक फीफा रैंकिंग 94 रही है, जो फरवरी 1996 में मिली थी. एएफसी रैंकिंग में भारत 11वें स्थान पर बना हुआ है.

इससे पहले फरवरी 1996 में भारत को फीफा रैकिंग में 94वां स्थान मिला था
(फोटो: फेसबुक/@TheIndianFootballTeam)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब तक हम रैंकिंग में तरक्की कर रहे हैं, मैं खुश हूं. हम सही दिशा में जा रहे हैं. आगे बड़े मैच हैं जिन्हें हलके में नहीं ले सकते लिहाजा आत्ममुग्ध होने की जरुरत नहीं है.
स्टीफन कोंस्टेंटाइन, नेशनल कोच

पहले भी 100वें स्थान तक पहुंचा था भारत

21 साल पहले भारत फीफा रैंकिंग में 94वें स्थान पर था. लेकिन इससे पहले तीन बार भारत 100वीं रैंकिंग ले चुका है. अक्टुबर 1993, दिसंबर 1993 और अप्रैल 1996 में भारत फुटबाल फीफा रैंकिंग में 100वें स्थान पर था. जबकि नवंबर 1993 में भारत की 99वीं रैंकिंग थी.

भारत ने इस साल एशियाई कप क्वालीफायर में म्यामां को 1.0 से हराया जो 64 साल में उस पर मिली पहली जीत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×