ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fighter का टीजर रिलीज, आकाश में एक्शन करते दिखेंगे ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण

सिद्धार्थ आनंद की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' फाइटर' का टीजर रिलीज हो गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिद्धार्थ आनंद की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' फाइटर' (Fighter) का टीजर रिलीज हो गया है, जो काफी कड़क है. फिल्म 'फाइटर' के टीजर में वो सब-कुछ है, जो किसी कमर्शियल फिल्म को चाहिए होता है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म के टीजर में देशभक्ति के साथ ही ढेर सारा एक्शन, रोमांस और डांस देखने को मिल रहा है. यह फिल्म सिद्धार्थ की आखिरी ब्लॉकबस्टर 'पठान' के ठीक एक साल बाद 25 जनवरी को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा है टीजर

सिद्धार्थ आनंद की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' फाइटर' का टीजर रिलीज हो गया है

फाइटर के टीजर में ऋतिक रोशन

1 मिनट 13 सेंकड के टीजर में फिल्म के मुख्य किरदार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अपने फाइटर जेट के साथ आकाश में ऊंची उड़ान भरते हुए और करतब दिखाते हुए दिख रहे हैं. टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण जेट उड़ाते हुए रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा टीजर में दीपिका का फिल्म पठान की तरह स्विम सूट अवतार भी दिखाया गया है. दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन काफी रोमांटिक अंदाज में भी दिखेंगे. दोनों टीजर में लिप लॉक करते भी दिख रहे हैं. फिल्म के टीजर से देशभक्ति जाग रही है

0

टीजर देखने के बाद क्या बोली पब्लिक?

फाइटर का टीजर 'X' पर ट्रेंड कर रहा है. टीजर देखने के बाद यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. गंगाराम नाम के एक यूजर ने लिखा- "यह टीजर कमाल का है.. किसी बॉलीवुड एक्शन फिल्म का अब तक का सबसे शानदार टीजर और ऋतिक की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म का टीजर."

एक और यूजर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- मेरे रोंगटे खड़े हो गए.

कब रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म में ऋतिक, अनिल और दीपिका के साथ ही करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ ही 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसे दमदार फिल्में बना चुके हैं. फिल्म का म्यूजिक विशाल-शेखर का है और लिरिक्स कुमार के हैं. फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×