ADVERTISEMENTREMOVE AD

Film Fare OTT Awards 2022: पंचायत सीजन-2, गुल्लक सीजन-3,किसे मिला कौनसा अवॉर्ड?

फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट वेब सीरीज में पंचायत सीजन 2 का रहा जलवा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 (Filmfare OTT Awards 2022) की घोषणा की गई है. इसमें कई कलाकारों को अवॉर्ड्स दिए गए हैं. वहीं कई फिल्मों और वेब सीरीज को भी इस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड्स में टब्बर, गुल्लक सीजन 3 और पंचायत 2 को कई कैटिगरीज में जीत मिली. जिम सरभ और इश्वाक सिंह की वेब सीरीज रॉकेट बॉयज के खाते में भी कई अवॉर्ड्स आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट वेब सीरीज की बात करें तो इसमें पंचायत सीजन 2 का जलवा रहा, जहां रघुवीर यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं नीना गुप्ता को बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी इसी वेब सीरीज के लिए सम्मानित किया गया है और बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स मेल का अवॉर्ड जितेंद्र कुमार को पंचायत सीजन 2 के लिए दिया गया है. जबकि अभय पन्नू की रॉकेट बॉयज ने मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की. वेस्ट सीरीज और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कुल 8 अवार्ड्स जीते. टब्बर और गुल्लक सीजन 3 ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फॉर बेस्ट फिल्म वेब ओरिजिनल दसवीं को दिया गया. एक्टर अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. एक्ट्रेस में तापसी को लूप लपेटा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड अनिल कपूर को फिल्म थार के लिए दिया गया है.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के विजेताओं की सूची:

सर्वश्रेष्ठ सीरीज - रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)

बेस्ट सीरीज क्रिटिक्स - टब्बर (Tabbar)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सीरीज - अभय पन्नू (Rocket Boys)

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज क्रिटिक्स - अजीतपाल सिंह (Tabbar)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (पुरुष): ड्रामा - पवन मल्होत्रा ​​(Tabbar)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, नाटक, क्रिटिक्स (पुरुष) - जिम सरभ (Rocket Boys)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (महिला): ड्रामा - रवीना टंडन  (Aranayak)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, नाटक, क्रिटिक्स (महिला) - साक्षी तंवर (Mai)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (पुरुष): कॉमेडी - जमील खान (गुल्लक सीजन 3)

बेस्ट एक्टर, कॉमेडी, क्रिटिक्स (मेल) - जितेंद्र कुमार (पंचायत सीजन 2)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सीरीज (महिला): कॉमेडी - गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 3)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, हास्य, आलोचक (महिला) - मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स सीजन 4)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (पुरुष): ड्रामा - गगन अरोड़ा (Tabbar)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (महिला): ड्रामा - सुप्रिया पाठक कपूर (Tabbar)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (पुरुष): कॉमेडी - रघुबीर यादव (पंचायत सीजन 2)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सीरीज (महिला): कॉमेडी - नीना गुप्ता (पंचायत सीजन 2)

सर्वश्रेष्ठ हास्य (सीरीज/विशेष) - गुल्लक सीजन 3

बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशल - हाउस ऑफ सीक्रेट्स बुराड़ी डेथ्स

सर्वश्रेष्ठ फिल्म, वेब ओरिजिनल - दासवीं

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वेब मूल फिल्म (पुरुष) - अभिषेक बच्चन (दसवीं)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, वेब मूल फिल्म (महिला) - तापसी पन्नू (लूप लापेटा)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, वेब मूल फिल्म (पुरुष) - अनिल कपूर (थार)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, वेब मूल फिल्म (महिला) - मीता वशिष्ठ (छोरी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×