बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है, कंगना पर ये एफआईआर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर किया गया है. मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत हुई है. कंगना रनौत ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा,
जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेचकर शिवसेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो,
कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा-
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं, मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजे दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो.
बुधवार को कंगना ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें वो काफी गुस्से में दिख रही थी. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर सीधे हमला बोलते हुए कहा-
उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है हमेशा एक जैसा नहीं रहता. मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर एहसान किया है, मैंने महसूस किया है कि कश्मीरी पंडितों पर क्या गुजरी होगी. मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं अयोध्या के अलावा कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी.”
बता दें कि बुधवार को कंगना रनौत वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई में अपने घर पहुंची, वहीं उनके मुबंई पहुंचने से पहले बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की, जिसके बाद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपना गुस्सा जताया. कंगना रनौत के इस गुस्से पर आम से लेकर खास तक, कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बॉलीवुड के कई सितारों ने उनकी बात का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें- ठाकरे से बोलीं कंगना- ‘कल तेरा घमंड टूटेगा’, CM से मिले शरद पवार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)