शाहरुख खान (Shahrukh khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गौरी के खिलाफ धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है.
मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी. शाह ने आरोप लगाया था कि जिस कंपनी की गौरी ब्रांड एंबेसडर हैं, वह कंपनी 86 लाख रुपये लेने के बावजूद फ्लैट का कब्जा देने में विफल रही. जसवंत का आरोप है कि ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के प्रचार प्रसार से प्रभावित होकर लिया था फ्लैट.
गौरी के अलावा, तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार तुलसियानी और इसके निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पैसे देने के बाद भी अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिला है. जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने जिस फ्लैट को बुक कराया था वहॉ किसी और के नाम कर दिया गया है. जिसके बाद गौरी खान समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)