कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. कुछ महीने पहले कपिल ने एक ट्वीट करके किसी सरकारी अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. वही मामला एक बार फिर खुल गया है.
मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कपिल शर्मा के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है. एफआईआर में उन पर मैनग्रोव कटवाने का भी आरोप है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दो महीने पहले कपिल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा था कि वह करोड़ों रुपये का टैक्स सरकार को देते है, उसके बाद भी उन्हें अपना मुंबई में ऑफिस बनवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है. कपिल ने ट्वीट में यह भी पूछा था कि क्या यही हैं अच्छे दिन?
उसके बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कपिल शर्मा से उस रिश्वत लेने वाले व्यक्ति का नाम पूछा था लेकिन कपिल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था. कुछ दिन बाद यह बात दब गई थी लेकिन अब मामला एक फिर गरमाता नजर आ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)