हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विक्की कौशल के खिलाफ FIR, इंदौर के एक नागरिक ने दर्ज कराया केस

FIR जय सिंह ने उनकी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट का नंबर इस्तेमाल करने के लिए कराई है.

Published
विक्की कौशल के खिलाफ FIR, इंदौर के एक नागरिक ने दर्ज कराया केस
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

इंदौर (Indore) के रहने वाले जय सिंह (Jay Singh) यादव ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. कैटरीना कैफ से शादी के बाद बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल सुर्खियों में हैं. फिलहाल विक्की कौशल पर यह एफआइआर जय सिंह ने उनकी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट का नंबर इस्तेमाल करने के लिए कराई है.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के निवासी जय सिंह यादव ने कहा,

"फिल्म सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है. मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं लेकिन यह अवैध है. वे बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर सकते. मैंने पुलिस स्टेशन में एक ज्ञापन दिया है. मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने शुरू की कार्यवाही

विक्की कौशल और सारा अली खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थी जिसमे दोनों को उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर की सड़कों पर देखा गया था. इन्ही तस्वीरों में विक्की कौशल सारा खान को पीछे बैठा कर बाइक चलाते देखें जा सकते है.

रिपोर्ट के अनुसार, बाणगंगा, इंदौर के उप-निरीक्षक राजेंद्र सोनी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच करेगी और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिल्म यूनिट इंदौर में है तो पूरी टीम की जांच की जाएगी.

(न्यूज इनपुट्स- एएनआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×