बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर-2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म ने एक हफ्ते में धुआंधार कमाई की है. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वीकेंड होने की वजह से फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि फिल्म पठान के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
फिल्म का डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन क्या रहा?
गदर-2 ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 20.25 करोड़ का बिजनेस किया. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में 13% की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन फिल्म 8 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. चलिए आपको रिलीज से लेकर दूसरे शुक्रवार तक की कमाई का आंकड़ा बताते हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की अब तक की कमाई कुछ इस तरह रही:
शुक्रवार: 40.10 करोड़
शनिवार: 43.08 करोड़ (7% उछाल)
रविवार: 51.70 करोड़ (20% उछाल)
सोमवार: 38.70 करोड़ (25% गिरावट)
मंगलवार: 55.40 करोड़ (43% उछाल)
बुधवार: 32.37 करोड़ (41% गिरावट)
गुरुवार: 23.28 करोड़ (28% गिरावट)
शुक्रवार: 20.25 करोड़ (13% गिरावट)
बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार की कमाई को मिला दें तो फिल्म का घरेलु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 304.88 करोड़ तक पहुंच गया है.
हालांकि, विदेशों में फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली है और 8 दिनों में महज 33 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है. विदेश और घरेलु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिला दें तो फिल्म की कुल कमाई 338 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
पठान Vs गदर
गदर-2 की मौजूदा कमाई को देखते हुए कयास लगाये जा रहे हैं कि सनी देओल की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकती है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, किंग खान की फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल 524 करोड़ का बिजनेस किया था. सनी देओल की फिल्म भी 300 करोड़ के पार पहुंच गई है.
गदर-2, पठान के बाद इस साल वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने वीकेंड पर 135 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40.10 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने 15 अगस्त को रिकॉर्ड तोड़ 55.40 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म को लेकर दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है, जिसका फायदा भी गदर-2 को मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)