ADVERTISEMENTREMOVE AD

आ रही है रोहित शेट्टी की नई गोलमाल, इसमें पुरानी का कितना ‘माल’?

11 साल 4 गोलमाल सीरीज की फिल्में, क्या रहा इन फिल्मों में कॉमन और क्यों झूम जाते हैं दर्शक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की फिल्म में आप क्या देखने जाते हैं? तेज रफ्तार कारें, ढेर सारी कॉमेडी और कई दिनों तक दोस्तों की महफिल में गूंजने वाले डायलॉग.

रोहित शेट्टी अब इसी सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन के साथ तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर में ही बता दिया गया है कि नो , ओनली मैजिक. फिल्म की कास्ट में बदलाव के नाम पर कुछ और एक्टर्स को जोड़ा गया है वहीं करीना कपूर इस फिल्म में नहीं दिखेंगी. ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मौजूद हैं अपनी प्यारी बिंदु यानी परिणीति चोपड़ा. तब्बू भी इस फिल्म में हैं और ट्रेलर से ऐसा लग रहा है कि वो भूत भगाने वाली महिला बनकर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में जैसी कॉमेडी फिल्में बन रही हैं, इस फिल्म का ट्रेलर भी वही अंदाज लिए हुए है. यानी सिचुएशनल कॉमेडी के साथ कुछ वनलाइनर, ट्रेलर के शुरुआत में ही श्रेयस तलपड़े एक वॉट्समैसेज टाइप वनलाइनर बोलते नजर आ रहे हैं.

हालांकि, इस बार भूत-प्रेत वाला तड़का भी रोहित शेट्टी ने आजमाया है, आखिर हो भी क्यों न. सीरिज की पिछली तीन फिल्मों में सारी कॉमेडी करीब-करीब निपटा ही ली है.

अब ज्यादा बातें किए बिना जरा इस पर ध्यान देते हैं कि 'गोलमाल अगेन' में सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह क्या कॉमन है:

0

'किरदार और नाम'

साल 2006 में गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म आई थी. स्क्रिप्ट राईटर ने काफी सोच समझकर किरदारों के नाम फिल्म के नाम पर ही तैयार किए थे.

Go- गोपाल यानी अजय देवगन (ध्यान देने वाली बात ये है कि करियर के शुरुआती दौर में दो बाइक पर पैर रखकर एंट्री लिया करते थे, अब बाइक की जगह कार ने ले ली है.)

L- लकी यानी तुषार कपूर (बहन एकता कपूर की फिल्मों के अलावा रोहित शेट्टी ही इनका सहारा हैं, इस बार तो बोलते भी नजर आ रहे हैं)

Ma- माधव यानी अरशद वारसी (मुन्ना भाई के इस सर्किट ने अच्छी खासी हिट फिल्म जॉली एलएलबी की थी, दूसरे पार्ट में अक्षय ने वो जगह ले ली, रोहित शेट्टी ने उन्हें सीरीज में बरकरार है)

L- लक्ष्मण, (सीरीज की पहली फिल्म में ये किरदार शरमन जोशी ने निभाया था, लेकिन दूसरे पार्ट में उनकी जगह श्रेयस तलपड़े ने ले ली, तीसरे पार्ट में श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू दोनों किरदारों के नाम लक्ष्मण ही रखे गए.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पागलपन भरे कॉमिक किरदार

साफ कर दें कि फिल्म के 6 किरदार सीरीज की पहली फिल्म से अब तक बने हुए हैं. इसमें अजय देवगन, तुषार, अरशद वारसी के अलावा, मुन्ना भाई वाले संजय दत्त की 'ट्रू कॉपी' वसूली भाई यानी मुकेश तिवारी और कभी पांडुरंग तो कभी एंथनी गोंजालिस और आत्माराम बनने वाले व्रजेश हीरजी शामिल हैं. पांडुरंग के किरदार की खासियत है कि वो कभी भी 'सांप' बनकर फुंकार मारने लगता है, ट्रेलर में वही अवतार दोबारा देखने को मिल रहा है.

11 साल 4 गोलमाल सीरीज की फिल्में, क्या रहा इन फिल्मों में कॉमन और क्यों झूम जाते हैं दर्शक
(फोटो: YouTube स्क्रीन ग्रैब)

वहीं बेहतरीन कॉमेडियन संजय मिश्रा भी इसके सारे पार्ट्स में नजर आये . बाकी कलाकार भी पिछली ही फिल्मों की तरह दिख रहे हैं. इस बार प्रकाश राज भी कॉमेडी करते नजर आएंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज रफ्तार कारें और कानफोडू म्यूजिक

हवा में कलाबाजी मारती कारें और जीप तो रोहित शेट्टी की फिल्मों के ट्रेडमार्क हैं, जाहिर है कि ट्रेलर में एक बार फिर वैसा ही 'जबराट' एक्शन दिख रहा है. बुलेट ट्रेन के दौर में रोहित शेट्टी ने ट्रेन का भी इस्तेमाल कर ही लिया है. और हां 5 लोगों को बैठाकर ले जाने वाली मोटरसाइकिल भी तो पहले ही पार्ट से नजर आ रही है, ट्रेलर में भी इसकी सवारी करते एक्टर्स दिख रहे हैं.

अजय देवगन का 'उंगली तोड़ू अवतार'

11 साल 4 गोलमाल सीरीज की फिल्में, क्या रहा इन फिल्मों में कॉमन और क्यों झूम जाते हैं दर्शक
(फोटो: giphy.com)

कभी दिलजले टाइप जख्मी आशिक का किरदार निभाने वाले अजय देवगन इस सीरीज की जान रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार गोपाल की एक आदत है- जो उन्हें 'उंगली करता है' वो उसकी उंगली तोड़ देते हैं. गोलमाल अगेन के ट्रेलर में वो तुषार कपूर की उंगली का कबाड़ा कर रहे हैं.

तुषार कपूर गूंगे थें, गूंगे हैं और गूंगे रहेंगे?

पहले ही पार्ट से 'ए..आओ...ई...आओ..ऊ..ऐ ओ' करते नजर आ रहे गूंगे बने तुषार कपूर के लिए ये सीरीज खुशखबरी की तरह है. इस ट्रेलर के अंत में वो बोलते 'भी' दिख रहे हैं, हालांकि वो आवाज उनकी नहीं है. ट्रेलर से ये समझ आ रहा है कि उनके अंदर किसी की आत्मा आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लैमर को कैसे भूल सकते हैं रोहित शेट्टी

गोलमाल अगेन में ग्लैमर का तड़का परिणिति के हिस्से में गया है. चलो....काफी दिनों से खराब दौर से गुजर रही इस अभिनेत्री को एक रापचिक मसाला फिल्म तो मिली. पहले पार्ट में ये जिम्मेदारी रिमी सेन के 'नाजुक कंधों' पर थी. दूसरे और तीसरे पार्ट में कपूर-पटौदी खानदान की करीना कपूर ने भरपूर तड़का लगाया था.

गोलमाल अगेन दिवाली के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज हो है, अब रोहित शेट्टी का ये झमाझम पटाखा फुस्स होगा कि रॉकेट बन उड़ जाएगा, इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×