Grammy Awards 2023: भारतीय कंपोजर रिकी केज (Ricky Kej) ने एक और ग्रैमी जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में केज ने अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ बेस्ट इमर्सिव एल्बम का अवॉर्ड जीता. ये केज का लगातार दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है.
इससे पहले उन्हें 2022 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड साल 2015 में एल्बम 'विंड्स ऑफ समसारा' के लिए बेस्ट न्यू एज एल्बम का अवॉर्ड था.
इससे पहले, अपने तीसरे नॉमिनेशन पर केज ने कहा था, "तीसरे ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो कर काफी अच्छा लग रहा है. डिवाइन टाइड्स एल्बम मेरा अब तक का सबसे क्रिएटिव और सक्सेसफुल एल्बम रहा है और इसको जितना सम्मान मिल रहा है, वो देखकर अभिभूत हूं."
कौन हैं रिकी केज?
रिकी केज एक फेमस भारतीय म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) हेडक्वॉर्टर सहित कई प्रतिष्ठित जगहों पर प्रस्तुति दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिकी ने दुनियाभर के 20 से अधिक देशों में कुल 100 अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें उनके काम के लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन आर्टिस्ट और यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया भी नामित किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)