ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी मेज बजाने की वजह से हुई थी शिकायत, अब मिला ग्रैमी अवॉर्ड

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संदीप दास के भाई ने बताए उनके बचपन के किस्से

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इनके घर पर लोग प्यार से इन्हें 'मिट्ठू' बुलाते हैं. इनकी शुरुआत कभी क्लास रूम में मेज बजाने से हुई थी. लेकिन मेज की जगह तबले ने ले ली और नतीजा यह हुआ कि हाथ में ग्रैमी अवॉर्ड आ गया. हम बात कर रहे हैं ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय तबला वादक संदीप दास की. स्कूल के दिनों में मेज बजाने की वजह से स्कूल टीचर ने उनकी शिकायत भी की थी.

एक बार स्कूल के एक टीचर ने पापा से शिकायत की थी कि संदीप क्लास के दौरान उंगलियों से मेज बजाता है, लेकिन परिवार के लोग जानते थे कि तबले से लगाव होने के कारण खुद उनकी उंगलियां थिरकने लगी होंगी. 
कौशिक, संदीप के भाई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने स्कूल में सम्मानित होंगे संदीप

सेंट जेवियर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर मनीष ओस्टा ने बताया कि संदीप दास के पटना आने पर उनके स्कूल ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय किया है.

संदीप दास के बड़े भाई कौशिक दास ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के बाद हम लोग शाम में घर पर संगीत का अभ्यास किया करते थे. हमारे गाने पर मिट्ठू (संदीप दास) तबला बजाया करते थे तथा मेरा गायन खत्म हो जाने पर भी वह तबला बजाना जारी रखता था जिसको लेकर हमारे बीच लड़ाई भी होती थी.

उंगली की हड्डी में आ गई थी दरार

उन्होंने बताया कि किशन महाराज के यहां तबला वादन के दौरान संदीप की उंगली में दरार आ जाती थी, लेकिन वह अपनी प्रैक्टिस जारी रखते और उनकी प्रैक्टिस आधी रात से सुबह चार बजे तक जारी रहता था. कौशिक ने बताया कि 5-6 वर्ष की उम्र में संदीप खिलौने के बजाए तबला की मांग करते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×