‘हाउसफुल 4’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से. कंफ्यूजन और मेडनैस का धमाका. फिल्म हाउसफुल का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा.
इस पोस्टर में अक्षय कुमार मुछों में हैं और हाथ में धनुष उठाए निशाना लगा रहे हैं, साथ ही अक्षय का मॉर्डन लुक भी नजर आ रहा है.
अक्षय ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में, मगर खत्म होगी 2019 में. इस पोस्टर में रितेश देशमुख दो अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं.
वैसे इस बार हाउसफल 4 में बॉबीदेओल की भी एंट्री हुई है. अक्षय कुमार ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. बॉबी के पोस्टर पर लिखा है अंगरक्षक धर्मपुत्र. एक पोस्टर में बॉबी एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे पोस्टर में जींस टी-शर्ट में हैं.
कृति सेनन इस अंदाज में नजर आ रही हैं.
'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)