हरियाणा के सलमान अली ने इंडियन आइडल सीजन 10 का खिताब अपने नाम कर लिया है. नितिन कुमार, अंकुश भारद्वाज, नीलंजना रे और विभोर पराशर को हराकर सलमान अली ने इंडियन आइडल का खिताब और 25 लाख का कैश प्राइज जीता.
इंडियन आइडल का खिताब जीतने से पहले अली ने साल 2011 में ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में भी हिस्सा लिया था. इस शो में पहले रनर अप रहे थे.
इंडियन आइडल 10 के विनर सलमान मेवात के एक साधारण परिवार से आते हैं. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. अपनी सिंगिंग को लेकर वो बचपन से ही इतने जूनुनी थे कि कम उम्र से ही जागरणों में गाना गाने लगे थे. पांच साल की उम्र से उन्होंने अपने पिता के साथ गाना शुरू किया था.
उनकी जादूई आवाज को देखते हुए उनके पिता कासिम अली ने उन्हें संगीत की शिक्षा दी. इसके बाद अली ने दिल्ली के उस्ताद इकबाल हुसैन से संगीत की तालीम ली, जिसकी बदौलत अली आज इंडियन आइडल जीतने में सफल रहे.
सलमान का परिवार पीढ़ियों से शादियों में गाने बजाने का काम कर रहा है. पांच बहन-भाइयों में सलमान सबसे छोटे हैं और 16 लोगों का परिवार चलाने की जिम्मेदारी भी उनपर अकेले है. इंडियन आइडल और 25 लाख का कैश प्राइज जीतने के बाद अली काफी खुश हैं. इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने कहा-
“मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे ये प्लैटफॉर्म देने के लिए मैं इंडियन आइडल और सोनी टीवी का हमेशा आभारी रहूंगा. मैंने न सिर्फ काफी कुछ सीखा है, बल्कि मुझे इंडस्ट्री के दिग्गजों के सामने परफॉर्म करने का भी मौका मिला.”
इंडियन आइडल के फिनाले को खास बनाने के लिए फिल्म 'जीरो' की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने रिक्शे में बैठकर शो में एंट्री ली और कंटेस्टेंट के साथ गाना गाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)