इमरजेंसी पर बनी फिल्म इंदु सरकार को आखिर तमाम विरोधों के बाद ग्रीन सिग्नल मिल ही गया. फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. सेंसर बोर्ड ने 4 कट के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. अब ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
कांग्रेस कर रही है विरोध
इस फिल्म पर विवाद छिड़ा हुआ है.कांग्रेस का मानना है कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी, संजय गांधी और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की छवि को गलत तरह से पेश किया गया है. हालांकि भंडारकर ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि इंदु सरकार में डिस्क्लेमर दिखाकर बताएंगे कि फिल्म ज्यादातर काल्पनिक है.
खैर इतने लंबे विवाद के बाद फिल्म को ग्रीन सिग्नल मिलने पर भंडारकर ने राहत की सांस ली है.भंडारकर ने ट्विटर पर एक मैसेज शेयर किया है, जिममें उन्होंने लिखा है-
सीबीएफसी समीक्षा समिति का शुक्रिया. #इंदुसरकार में कुछ काट छांटकर उसे मंजूरी दे दी गई. खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं. आपसे इस शुक्रवार, 28 जुलाई को सिनेमाघरों में मिलेंगे.’
ट्रेलर में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी की याद दिला रहे हैं वहीं सुप्रिया विनोद को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तौर पर पेश किया गया है. ‘इंदु सरकार’ के ट्रेलर में इमरजेंसी के दौरान नसबंदी जैसे कुछ संवेदनशील मुद्दों का भी जिक्र नजर आ रहा है.
रियलिटी बेस्ड फिल्म बनाते हैं मधुर
मधुर भंडारकर रियलिस्टिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म #InduSarkar भी एक सीरियस सब्जेक्ट पर बनी फिल्म है. पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित मधुर भंडारकर के खाते में पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, और फैशन जैसी मशहूर फिल्में शामिल हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)