ADVERTISEMENTREMOVE AD

भंडारकर की ‘इंदु सरकार’ को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, होगी रिलीज

भंडारकर का फिल्म के बारे में कहना है कि इसका सिर्फ 30% हिस्सा ही असलियत पर आधारित है, बाकी फिक्शन (काल्पनिक) है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म: इंदु सरकार

निर्देशक: मधुर भंडारकर

कास्ट: कीर्ति कुलहारी, अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, सुप्रिया विनोद

मधुर भंडारकर की आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी पाॅलिटिकल ड्रामा इंदु सरकार 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है क्योंकि कुछ कांग्रेस नेताओं ने मांग की थी कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सामने पेश करने से पहले उन्हें दिखाया जाए.

वहीं संजय गांधी की जैविक बेटी होने का दावा करने वाली प्रिया सिंह पाल ने फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की थी. उन्होंने इसके खिलाफ बॉम्बे होईकोर्ट में पिटीशन दाखिल किया था.

लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसके रिलीज पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया.

जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों के बेंच ने कहा कि मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 1975-77 के आपातकाल के दौर पर आधारित है. यह फिल्म कानून के दायरे में एक ‘‘कलात्मक अभिव्यक्ति’’ है और इसकी रिलीज को रोकने का कोई आधार नहीं है.

इंदु सरकार को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विरोध तेज कर दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि डायरेक्टर ने फिल्म में इंदिरा गांधी और संजय गांधी के केरेक्टर दिखाए हैं.

फिल्म पूरी तरह से स्पॉन्सर्ड है. हम जानते हैं कि कौन लोग-संगठन इसके पीछे हैं. कांग्रेस फिल्म में झूठ दिखाने की निंदा करती है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता

मधुर भंडारकर का फिल्म के बारे में कहना है कि इसका सिर्फ 30% हिस्सा ही असलियत पर आधारित है, बाकी काल्पनिक है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×