ADVERTISEMENTREMOVE AD

International Emmys 2021: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुष्मिता की Aarya अवॉर्ड से चूके

स्कॉटिश एक्टर David Tennat ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में अवॉर्ड जीता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेशनल टेलीविजन को सम्मानित करने वाले International Emmy Awards 2021 की घोषणा हो गई है. न्यूयॉर्क में आयोजित हुए 49वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में फ्रेंच कॉमेडी शो Call My Agent और इजरायली ड्रामा शो Tehran ने बड़े अवॉर्ड जीते. वहीं, भारत से नॉमिनेट हुई सुष्मिता सेन की वेब सीरीज Aarya और वीर दास का कॉमेडी स्पेशल शो जीतने में नाकामयाब रहा. एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी Serious Men के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे, लेकिन स्कॉटिश एक्टर David Tennat ने इस कैटेगरी का अवॉर्ड जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस

  • Adult Material (यूके) के लिए Hayley Squires को

बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर

  • Des (यूके) के लिए David Tennant को

बेस्ट कॉमेडी शो

  • Call my Agent- सीजन 4 (फ्रांस)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

  • Hope Frozen: A Quest To Live Twice (थाईलैंड)

ड्रामा सीरीज

  • Tehran (इजरायल)

नॉन-इंग्लिश लैंग्युएज यूएस प्राइमटाइम प्रोग्राम

  • 21st Annual Latin Grammy Awards (अमेरिका)

नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट

  • The Masked Singer (यूके)

शॉर्ट-फॉर्म सीरीज

  • INSiDE (न्यूजीलैंड)

टीवी मूवी/मिनी सीरीज

  • Atlantic Crossing (नॉर्वे)

आर्ट्स प्रोग्रामिंग

  • Kubrick By Kubrick (फ्रांस)

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' ड्रामा सीरीज में नॉमिनेट हुई थी. वहीं, वीर दास का शो कॉमेडी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

वीर दास ने ट्विटर Call my Agent को बधाई जीत की बधाई दी और नॉमिनेशन सर्टिफिकेट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मुझे इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट कॉमेडी के लिए नॉमिनेट किया गया था. Call my Agent, एक खूबसूरत शो, जो मुझे बहुत पसंद है, जीत गया. लेकिन मुझे ये मेडल मिला, और मैंने ये शानदार सलाद खाया. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. इंटरनेशनल एमी का बहुत-बहुत धन्यवाद."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×