International Women's Day 2023: एक समय था जब फिल्मों में हीरोइनों का रोल काफी छोटा होता था, वो कभी गुंडों के बीच फंस जाती तो उसे बचाने हीरो आया करता था. लेकिन, धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा में काफी बदलाव आया और फिल्म मेकर्स महिला केंद्रित फिल्में बनाने लगे और अब इन फिल्मों में हीरोइनें अपने अधिकार के लिए डट कर सामना करती नजर आती हैं.
बीते साल यानी 2022 में गंगूबाई काठियावाड़ी, जलसा, गार्गी, कला, वंडर विमेन जैसी कई फेमिनिस्ट फिल्में (Best Feminist Films) रिलीज हुई जो समाज से सवाल करने के साथ-साथ अपने हक के लिए आवाज उठाते रहीं.
वहीं भारतीय सिनेमा के लिए ये साल भी खास होने वाला है और साथ ही एक्ट्रेस का जलवा फिर से देखने को मिलने वाला है. 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस है, इस खास मौके पर जानते हैं कि इस साल बॉलीवुड की किन फिल्मों में महिलाओं के दमदार किरदार देखने को मिलेंगे.
चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा चार साल बाद फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाती नजर आएगी.
बता दें कि अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और ये फिल्म इसी साल यानी 2023 में रिलीज होगी. ये फिल्म भारतीय महिला टीम की दमदार खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक है और अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा रेणुका शहाणे और अंशुल चौहान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जबकि प्रोसित रॉय इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं.
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway)
रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है.
निर्देशक आशिमा छिब्बर की ये फिल्म 17 मार्च, 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी की भूमिका निभा रही हैं. ये फिल्म एक मां के संघर्ष की कहानी है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के संरक्षण के मुद्दे को उठाया और मानवाधिकारों के लिए काम करने वालों का दिल जीत लिया.
मिसेज फलानी (Mrs Falani)
किसी कलाकार को किसी फिल्म में दोहरी या तिहरी भूमिका निभाने का मौका मिलता है, लेकिन स्वरा भास्कर अपनी फिल्म 'मिसेज फलानी' में नौ अलग तरह के किरदारों में नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी छोटे शहरों की उन महिलाओं पर आधारित है, जो अपने अंदर दबी प्रतिभा को उजागर कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए सामाजिक बाधाओं को तोड़ देती हैं. फिल्म का निर्देशन मनीष किशोर और मधुकर वर्मा कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इमरजेंसी (Emergency)
हर बार की तरह एक बार फिर कंगना रनौत एक दमदार महिला किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए तैयार है. साल 1975 के दौरान इमरजेंसी (Emergency) की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में कंगना रनौत देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही है. फिल्म का निर्माण निर्देशन भी वो खुद ही कर रही हैं और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे, महिमा चौधरी की मुख्य किरदार में हैं. ये फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
शाकुंतलम (Shaakuntalam)
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की हर फिल्म की कहानी अलग होती है. इस बार भी सामंथा इतिहास की किताबों में दर्ज रानी शकुंतला की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं. सामंथा की फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) 14 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली है.
द ग्रेट इंडियन किचन (The Great Indian Kitchen)
साल 2021 में पूरी दुनिया में तारीफ पाने वाली मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन 2023' तमिल भाषा में जी 5 पर स्ट्रीम हुई है. फिल्म में एक महिला के किचन में बिताए वक्त को दिखाया गया है. एक हंसते खेलते परिवार में खुश दिखने वाली महिला की प्रतिभा कैसे किचन में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर बनाने खत्म हो जाती है, ये फिल्म तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में 3 फरवरी, 2023 को रिलीज हुई है.
फिर आई हसीन दिलरुबा ( Phir Aayi Haseen Dillruba)
तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' साल 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म में भी कहानी का केंद्रीय पात्र महिला ही है.
नीयत (Neeyat)
अभिनेत्री विद्या बालन बहुत जल्द निर्देशक अनु मेनन के साथ 'नीयत' (Neeyat) में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'नीयत' साल 2023 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण विक्रम मल्होत्रा की कंपनी एबंडेन्शिया कर रही है. विद्या बालन के अलावा इस फिल्म में शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, नीरज काबी, राम कपूर, मीता वशिष्ठ अमृता पुरी और प्राजक्ता कोली मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
तेजस (Tejas)
कंगना रनौत की ही एक और फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) भी इसी साल रिलीज के लिए कतार में है. वायुसेना पायलट तेजस गिल की कहानी पर आधारित है. वहीं इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन दिखाती नजर आएंगी. बता दें कि ये फिल्म पिछले साल दशहरे के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना रनौत, अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)