ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान नहीं हैं कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, झूठी है खबर

ट्विटर पर एक पोस्ट में इरफान ने कहा था कि उनकी बीमारी के बारे में जानकर वह और उनका परिवार परेशान है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होने की खबरें गलत हैं. ये बात अस्पताल के सूत्रों ने बताई हैं. अस्पताल की ओर से यह जानकारी ऐसे समय में आई है, जब ये अफवाहें फैल रही हैं कि इरफान को ब्रेन ट्यूमर है और वो कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इरफान ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह वो एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं और बीमारी का पता लगाने वाली अंतिम रिपोर्ट के बाद ही इसके बारे में जानकारी साझा करेंगे.
ट्विटर पर एक पोस्ट में इरफान ने कहा था कि उनकी बीमारी के बारे में जानकर वह और उनका परिवार परेशान है.

इसके बाद मीडिया में लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि इरफान की हालत बेहद नाजुक हैं और वो कोकिलाबेन अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. इन खबरों का खंडन करते हुए कोकिलाबेन अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया-

यह सही नहीं हैं, वो इलाज के लिए यहां अस्पताल में भर्ती नहीं हैं.

वहीं इरफान की टीम ने भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने इरफान को कैंसर होने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की. इऱफान के एक प्रवक्ता ने कहा-

हम जल्द से जल्द इसपर टिप्पणी करेंगे, फिलहाल हम कुछ नहीं कहेंगे. 

ट्विटर पर एक पोस्ट में इरफान ने कहा था कि उनकी बीमारी के बारे में जानकर वह और उनका परिवार परेशान है. साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें न लगाएं.

ये भी पढ़ें-

इरफान खान गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, फैंस से कहा- दुआ करें

इरफान की बीमारी के बारे में जानकर उनके फैंस के साथ-साथ उनके बॉलीवुड के तमाम साथी भी हैरान हैं. वो इरफान के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.

(इनपुट भाषा से)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×