ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जरी के बाद लंदन से लौटे इरफान खान, व्हीलचेयर पर आए नजर

2018 में इरफान के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित होने की बात सामने आई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे समय बाद लंदन से स्वदेश लौट आए हैं. 52 साल के इरफान ने अपनी आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की लंदन में शूटिंग पूरी की, उसके बाद सर्जरी कराई.

इरफान के करीबी लोगों ने बताया, वह मुंबई अपने घर वापस आ गए हैं. पिछले साल इरफान के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित होने की बात सामने आई थी जिसके ट्रीटमेंट के लिए लंदन चले गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, "लंदन में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के बाद इरफान की सफल सर्जरी हुई. वह अपने घर को काफी याद कर रहे थे. अब वह स्वस्थ हैं.

एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर दिखे इरफान

इरफान खान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर में नजर आए. इसकी कई सारी वीडियोज और तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है जिसमें इरफान एयरपोर्ट पर अपने चेहरे को छिपाते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक ब्लू कैप, ब्लैक जैकेट, डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आए.

मीडिया ने व्हीलचेयर पर बैठे इरफान की खूब तस्वीरें ली, वीडियो भी बनाए गए जिसके चलते लोगों ने मीडिया की जमकर आलोचना की है. उनके सेहत को ध्यान में रहते भी हुए जिस तरह से बार-बार फोटो खींचकर उन्हें परेशान किया गया, उसे देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने मीडिया की जमकर क्लास ली.

एक अन्य यूजर ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए. जब वह सहज नहीं हैं तो उन्हें रिकॉर्ड किए जाने की क्या जरूरत है? उन्हें अकेला छोड़ दें."

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "क्या आप इस वक्त उन्हें कुछ प्राइवेसी दे सकते हैं. आप जल्द ही ठीक हो जाइए इरफान."

इरफान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी करीना

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल होगी. फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदान और करीना कपूर नजर आएंगी. साथ ही पंकज त्रिपाठी एक कैमिओ करते हुए नजर आएंगे. 'अंग्रेजी मीडियम' से पहले पंकज ने 'स्त्री' और 'लुका छुप्पी' में काम किया है. इस फिल्म का 24 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.

करीना इस फिल्म में पुलिसवाली बनीं है. साकेत चौधरी की निर्देशित हिंदी मीडियम में इरफान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं. ये फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्टम पर थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.

2018 मार्च में इरफान ने खुलासा किया था कि उन्हें एक दुर्लभ ट्यूमर का पता चला है. इसके तुरंत बाद, वो इलाज के लिए लंदन चले गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×