ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढाका हमले के बाद अंदर अजीब-सी वहशत का सन्नाटा है: इरफान खान

ढाका हमले से दुखी इरफान खान ने जारी किया संदेश, कहा - जो मुसलमान है, वो इस्लाम को समझे और लोगों को भी समझाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने हाल ही में आतंकवाद पर तीखी टिप्पणियां करने के बाद ढाका में हुए आतंकी हमले पर अपनी बात रखी है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इरफान के बयानों का पुरजोर विरोध किया है.

लेकिन इरफान ने ढाका आतंकी हमले पर एक मार्मिक टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने इस्लाम धर्म के बुनियादी उसूलों और शांति की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बचपन में मजहब के बारे में कहा गया था कि आपका पड़ोसी भूखा हो, तो आपको उसको शामिल किए बिना अकेले खाना नहीं खाना चाहिए. बांग्लादेश की खबर सुनकर अंदर अजीब वहशत का सन्नाटा है...कुरान की आयतें न जानने की वजह से रमजान के महीने में लोगों का कत्ल कर दिया गया. हादसा एक जगह होता है, बदनाम इस्लाम और पूरी दुनिया का मुसलमान होता है. वो इस्लाम जिसकी बुनियाद ही अमन, रहम और दूसरों का दर्द महसूस करना है. ऐसे में क्या मुसलमान चुप बैठा रहे और मजहब को बदनाम होने दे? या वो खुद इस्लाम के सही मायने को समझे और दूसरों को बताए कि जुल्म, कत्ल-ओ-घरात (जनसंहार) करना इस्लाम में नहीं है. ये एक सवाल है!!

सोशल मीडिया पर इरफान खान के इस कमेंट को जबरदस्त सपोर्ट हासिल हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×