ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर जाहन्वी ने किया याद, लिखा इमोशनल मैसेज

श्रीदेवी का निधन ऐसे वक्त पर हुआ था, जब जाहन्वी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाली थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर उनकी बेटी जाहन्वी कपूर ने उन्हें याद किया है. जाहन्वी ने मां के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. और कैप्शन में लिखा है-Miss you everyday. श्रीदेवी का 2 साल पहले 24 फरवरी को ही दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीदेवी का निधन ऐसे वक्त पर हुआ था, जब जाहन्वी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाली थी. श्रीदेवी खुद अपनी बेटी का करियर संवारने के लिए लगी थी, लेकिन उनके अचानक निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में डूब गया था. जाहन्वी की पहली फिल्म ‘धड़क’ भी श्रीदेवी के निधन के बाद ही रिलीज हुई थी.
View this post on Instagram

Miss you everyday

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

श्रीदेवी ने हिंदी ही नहीं, बल्कि तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने साल 1967 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने 5 दशक के करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया.

चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने 'मॉम' फिल्म से धमाकेदार एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में श्रीदेवी अपनी बेटी को इंसाफ न मिलने पर खुद मोर्चा संभालती हैं. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी.

ये भी पढ़ें- 4 दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×