ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jawan BoxOffice: वर्ल्डवाइड कमाई ₹1000 हजार करोड़ पार, शाहरुख की लगातार दूसरी ऐसी फिल्म

Jawan ने भारत में अबतक 566.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan Box Office Collection) ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. डायरेक्टर एटली निर्देशित फिल्म 'जवान' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म ने 566.08 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने अपने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1004.92 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. कैप्शन में लिखा है, "इतिहास बन रहा है. जवान! क्या आपने इसे अभी तक देखा है? अभी अपने टिकट बुक करें! जवानों को सिनेमाघरों में देखें - हिंदी, तमिल और तेलुगु में

बता दें, शाहरुख अपनी ही फिल्म 'पठान' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ने वाले हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,050 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं 'जवान' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में कदम रख चुकी है.

जवान को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है और इसमें शाहरुख डबल रोल में हैं. फिल्म में मुख्य कलाकारों में शाहरुख के अलावा सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि भी अहम भूमिकाओं में हैं.

विजय सेतुपति इससे पहले भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन नयनतारा का ये पहला हिंदी प्रोजेक्ट है. नयनतारा को शाहरुख खान के ऑपोजिट दिखाया गया है. वो शाहरुख खान की तरह ही फुल एक्शन में नजर आई हैं. जवान सिनेमाघरों के बाद ओटीटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्श पर रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×