शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) की रिलीज के साथ फिल्म प्रेमियों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच भारी उत्साह है. डायरेक्टर एटली की निर्देशित फिल्म जवान में शाहरुख के साथ-साटन नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा भी प्रमुख रोल में हैं. यह फिल्म 7 सितंबर को बड़े स्क्रीन पर रिलीज हो गयी.
बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली 'पठान' की भारी सफलता के बाद, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या जवान फिल्म उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेगी. इन चर्चाओं के बीच, द क्विंट ने कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स से बात की कि पहले दिन जवान को कितनी कमाई होने की उम्मीद है.
'जवान फिल्म को हिंदी वर्जन में 60-70 करोड़ रुपये में ओपनिंग की उम्मीद है'
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, "जवान फिल्म की हिंदी वर्जन की 60-70 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की उम्मीद है. वहीं तमिल और तेलुगु वर्जन में फिल्म पहले दिन लगभग 12-14 करोड़ रुपये की कमाई करेगी."
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार, 6 सितंबर को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया कि शुक्रवार, 1 सितंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से 391,000 टिकट बेचे गए हैं.
आदर्श ने कहा, "सिर्फ एक ही नाम है जिसने दुनिया भर से लोगों को इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों तक खींचा है - शाहरुख खान. वह सिर्फ नंबर 1 नहीं हैं, वह भारत में 1 से 5 और 1 से 10 तक रहते हैं."
आदर्श ने यह भी बताया कि कैसे देश भर में कई सिंगल स्क्रीनों ने सुबह के शुरुआती शो शुरू किए हैं.
"पहले अन्य फिल्मों के लिए भी सुबह 6:00 बजे के शो होते रहे हैं, लेकिन कुछ शहरों ने सुबह के शो के बारे में सुना भी नहीं था, और अब उन्होंने सुबह के शो को भी शामिल कर लिया है, इसके लिए जवान को धन्यवाद. मुझे लगता है कि हम इस पर जोर दे रहे हैं."
मिराज एंटरटेनमेंट लिमिटेड के एमडी अमित शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, "अत्यधिक मांग के कारण, हमने कोलकाता में हिंदी वर्जन के लिए सुबह 5 बजे का शो एड किया, जो हमारे सिनेमा के इतिहास में पहली बार है. जयपुर में सुबह 6:05 बजे सबसे पहले हिंदी में स्क्रीनिंग होगी, जो शहर के लिए एक रिकॉर्ड स्थापित करेगा."
डायरेक्टर एटली और शाहरुख खान की जोड़ी से देश भर में फिल्म का बढ़ा क्रेज
ट्रेड एनालिस्ट और प्रोड्यूसर अमूल मोहन ने द क्विंट को बताया कि एटली-शाहरुख खान के कॉम्बिनेशन के कारण देश भर में फिल्म की इतनी बड़ी मांग है. "फिलहाल हम जवान के लिए जिस तरह की एडवांस बुकिंग देख रहे हैं, वह अभूतपूर्व है. मुझे लगता है कि फिल्म पूरे भारत में हिंदी में पहले दिन 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी. शाहरुख की भारी फैन फॉलोइंग के अलावा, जिस चीज ने जवान की मदद की है, वह है कि यह फिल्म एटली द्वारा निर्देशित है, जो दक्षिण, विशेषकर तमिलनाडु में बड़ा नाम है. मुझे लगता है कि फिल्म तमिलनाडु में दोहरे अंक में शुरुआत कर सकती है.
जवान की रिलीज जन्माष्टमी पर हो रही है. अमूल ने कहा, "जिस तरह से लोग टिकट बुक कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि जवान नेशनल हॉलिडे पर रिलीज हो रही है. मुझे लगता है कि हाल ही में रिकॉर्ड कमाई करने वाली फिल्में केजीएफ 2, पठान और गदर 2 हैं. मुझे सच में लगता है हिंदी फिल्में वापस आ गई हैं.”
अमूल ने आगे कहा, "लोग अब सिनेमाघरों में वापस जा रहे हैं और यह वह जगह है जहां भारतीय फिल्म उद्योग होना चाहता है, खासकर महामारी के बाद. मुझे यह भी लगता है कि ओटीटी फिल्मों और शो के लिए एक निश्चित थकान पैदा हो गई है. यही कारण है कि लोग सिनेमाघरों में वापस जाने के लिए रेडी हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)