ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: मनीषा रानी ने जीती ट्रॉफी, बिहार की बेटी को और क्या मिला?

Manisha Rani झलक दिखला जा के इतिहास में ट्रॉफी जीतने वाली पहली वाइल्डकार्ड कॉम्पेटिटर हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर और वाइल्डकार्ड से एंट्री पाने वाली मनीषा रानी (Manisha Rani) ने 'झलक दिखला जा' सीजन 11 की ट्रॉफी जीत ली है. मनीषा को शनिवार, 2 मार्च की रात इस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो के विनर का ताज पहनाया गया. वह झलक दिखला जा के इतिहास में यह सम्मान पाने वाली पहली वाइल्डकार्ड कॉम्पेटिटर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीषा को विनर ट्रॉफी के अलावा 30 लाख रुपये का चेक मिला, जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले. दोनों ने 'यस द्वीप (अबू धाबी)' की टूर का टिकट भी जीता.

फिनाले में 'मर्डर मुबारक' के आर्टिस्ट- सारा अली खान, विजय वर्मा और संजय कपूर मौजूद थे, जो डांस के लिए मंच पर कॉम्पिटिटर्स के साथ शामिल हुए.

पांच फाइनलिस्ट मनीषा रानी, ​​शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा थे. लेकिन केवल मनीषा, शोएब और अद्रिजा ही शीर्ष तीन में जगह बना सके.

मनीषा का लास्ट प्रेजेंटेशन 'ठुमकेश्‍वरी', 'डू यू लव मी', 'परम सुंदरी' और 'सामी सामी' ट्रैक पर था.

शोएब ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इसके बाद उन्होंने 'बादशाह ओ बादशाह' गाना गाया, जो 1999 में अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना पर फिल्माया गया था.

अद्रिजा ने 'छम्मक छल्लो', 'नदिया के पार' और 'मूव योर बॉडी' के म्यूजिक पर कोरियोग्राफ किए गए अपने डांस से भी सबका दिल जीता.

शो की विनर मनीषा ने क्या कहा?

बिहार के मुंगेर से आने वालीं मनीषा ने अपनी जीत को एक सपना के सच होना बताया.

"मैं जजों और दर्शकों के प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन की आभारी हूं. मुझे पता था कि यह अनुभव मेरे जीवन को बदल देगा और यह वास्तव में बदल गया है. एक वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में मुझे खुद को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ी. मेरा हर पल उत्साह से भरा रहा है और एक डांसर के रूप में मेरा विकास हुआ है."

मनीषा कोविड लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम के बाद टिकटॉक पर अपने डांस रीलों से प्रमुखता से उभरीं. मनीषा ने इससे पहले 'बिग बॉस ओटीटी 2' में सेकेंड रनर-अप का पुरस्कार जीता था.

मनीषा ने अपने कोरियोग्राफर आशुतोष के प्रति आभार जताते हुए कहा : "वह बहुत समझदार हैं और हर हफ्ते, उन्होंने मुझे अपने स्काईलाइन को व्यापक बनाने और मेरी डांस  एबिलिटीज के नए पहलुओं की खोज करने के लिए इंस्पायर्ड किया है. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी की है, जिन्होंने मुझमें विश्‍वास किया और मेरा समर्थन किया."

शो के तीन जजों में से एक, कोरियोग्राफर-फिल्म मेकर फराह खान ने कहा : "मनीषा ने डांस के लिए अपनी नेचुरल एबिलिटी से वास्तव में मंच पर आग लगा दी है. उन्होंने लगातार अपनी सीमाओं से परे खुद को आगे बढ़ाया है."

शो में साथी जज अरशद वारसी ने कहा : "मनीषा ने अपनी आउटस्टैंडिंग टैलेंट और मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन से हर किसी के दिल में तेजी से अपनी जगह बनाई है. हर हफ्ते, वह अपनी अविश्‍वसनीय वर्सेटाइल टैलेंट से हमें मंत्रमुग्ध कर देती है. और हर प्रदर्शन में समर्पण, शालीनता और स्किल के साथ कड़ी मेहनत जाहिर होती है."

तीसरी जज, मलाइका अरोड़ा ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला : "पूरे शो में उनका प्रदर्शन आउटस्टैंडिंग था. वह वास्तव में मेरी 'वर्सेटाइल रानी' हैं. वह हफ्ते दर हफ्ते परफॉर्मेंस देती हैं. जिससे हम सभी हैरान रह जाते हैं."

फिनाले में 'मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे' की टीम - हुमा कुरैशी, होस्ट हर्ष गुजराल और कॉमेडियन इंदर साहनी भी नजर आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×