ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU हिंसा पर ट्विंकल बोलीं,यहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी की शाम भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी की शाम भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई. हाथ में डंडे और रॉड लिए और कुछ मास्क पहने हमलावरों ने कैंपस के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. छात्रों ने ABVP से जुड़े छात्रों और कुछ बाहरी लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इस घटना पर रिएक्शन दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर ट्विंवकल खन्ना ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘भारत, जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा मिली है. यह वह देश है, जिसने डर में जीने से इनकार कर दिया है. आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते’

वहीं राजकुमार राव ने भी इस हिंसा की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया है.

फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा ने भी JNU हिंसा की निंदा की है.

दीया मिर्जा ने JNU हिंसा पर जताई नाराजगी

दीया मिर्जा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया- "कब तक इसे जारी रखने की इजाजत दी जाएगी? कब तक आंख मूंदेंगे? राजनीति या धर्म के नाम पर कब तक कमजोरों पर हमला किया जाएगा? अब बहुत हो गया है."

स्वरा भास्कर ने भी JNU बवाल को लेकर ट्वीट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×