एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मशहूर शो 'कहानी कहानी घर की' वापसी कर रहा है. यह शो 2000 से 2008 तक लगातार 8 सालों तक चला, जो घर-घर में देखा जाता था. 14 सालों के बाद ये शो दोबारा प्रसारित हो रहा है. इस शो में कई किरदार थे, जिनमें से कुछ तो बड़े पर्दे पर नजर आए तो वहीं कुछ किरदार दूसरे शोज में दिखे. हम आपको बताते हैं आखिर आजकल क्या कर रहे हैं इस शो के किरदार.
1. साक्षी तंवर
कहानी घर-घर की में मुख्य किरदार में थीं साक्षी तंवर, उन्होंने पार्वती की भूमिका निभाई थी. इस किरदार की वजह से साक्षी छोटे पर्दे की बड़ी स्टार तो बनी हीं, साथ ही लोग अपने घर के लिए पार्वती जैसी आदर्श बहू ढूढने लगे थे. इस शो के बाद सांक्षी कई सीरियल्स और फिल्म में नजर आईं. फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ भी अहम किरदार में थीं.
आजकल साक्षी वेब सीरीज भी कर रही हैं, कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स की बेव सीरीज 'माई' में नजर आईं थीं, जिसमें वो अलग ही किरदार में थीं, जो अपनी बेटी की मौत का बदला लेने के लिए लड़ाई लड़ती है.
2. किरण करमाकर
कहानी घर-घर की में किरण करमाकर ने ओम अग्रवाल का किरदार निभाया था, जो पार्वती के पति थे. इस सीरियल के अलावा उन्होंने कई मराठी फिल्म और टेलीविजन शो में काम किया. वो Spy Bahu में भी नजर आए थे.
3. अली असगर
टीवी इंडस्ट्री में अली असगर एक जाना माना नाम है, कहानी घर-घर की में उन्होंने कमल अग्रवाल का किरदार निभाया था. अली असगर ने द कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अली असगर टेलीविजन शो के अलावा कई फिल्में भी कर चुके हैं.
4. अनूप सोनी
कहानी घर-घर में अनूप सोनी ने सुयश मेहरा का किरदार निभाया था, जो पार्वती के फेक पति रहते हैं. अनूप सोनी ने बालिका वधू और तांडव में भी काम किया था. वो मशहूर शो क्राइम पेट्रोल को भी होस्ट कर चुके हैं. आखिरी बार उन्हें बुभम बाम के शो ढिंढोरा में देखा गया था.
5. अरूणा ईरानी
अरूणा ईरानी ने 'कहानी घर-घर की' कहानी में नारायणी देवी का किरदार निभाया था. अरूणा ईरानी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी बेहतरीन अदाकारी का ही कमाल था कि इस शो के लिए एकता कपूर ने उन्हें कास्ट किया था. कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही वो Kahani Rubberband फिल्म में नजर आएंगीं.
6. रिंकू धवन करमाकर
रिंकू धवन करमाकर ने कहानी घर-घर की में ओम और कमल की बहन का किरदार निभाया था. इस शो के ही लीड एक्टर किरण करमाकर से उन्होंने शादी की थी. हालांकि शादी के 15 सालों के बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
रिंकू इस शो के बाद कई सीरियल्स में नजर आईं, वो मराठी फिल्में में भी लगातार एक्टिव रहती हैं, 2021 में वो Neel's Father में नजर आईं थीं.
7. श्वेता क्वात्रा
'कहानी घर घर की' में वैंप का किरदार निभाने वाली श्वेता ने अपने निगेटिव किरदार से भी घर-घर में पहचान बनाई वो इस सीरियल में पल्लवी अग्रवाल के किरदार में थीं. इस शो के बाद वो कई सीरियल्स और वेब सीरीज में नजर आईं. वो CID और बालवीर जैसे शोज में भी नजर आई थीं.
8. मीता वशिष्ठ
कहानी घर-घर में मीता वशिष्ठ ने तृष्णा का किरदार निभाया था, किरदार भले ही निगेटिव था, लेकिन दर्शकों का उन्हें खूब प्यार मिला. मीत इस शो के बाद कई सीरियल्स, वेब सीरीज और सीरियल्स में लगातार काम कर रही हैं. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म गुड लक जेरी में भी वो जाह्नवी कपूर की मां के किरदार में नजर आई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)