कहावत है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. लेकिन यहां यह कहावत कमाल आर खान पर भी फिट बैठती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कमाल इस बार ऐसी चीज सामने लेकर आए हैं. जिसका पता सिर्फ बिग बॉस को होता है.
कमाल आर खाने के पास है एक ऐसी लिस्ट जिसमें बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स के नाम हैं. जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार करती है. हम आपको बता दें कि ये लिस्ट हम नहीं बल्कि केआरके के गुप्त सूत्रों से आई है. तो चलिए आपको पहले केआरके की जारी की हुई लिस्ट के बारे में बताते हैं.
केआरके: सेलेब्रिटी लिस्ट
- वीजे बानी- एमटीवी रोडीज की एक्स-कंटेस्टेंट हैं. उन्हें फिटनेस और टैटू के लिए जाना जाता है.
- राहुल देव- बॉलीवुड एक्टर और मॉडल राहुल देव को नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है.
- करण मेहरा- स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाकर करण काफी मशहूर हुए हैं.
- गौरव चोपड़ा- गौरव को नच बलिए-2 और जरा नचके दिखा से शोहरत हासिल हुई थी और हां एक बात और वो नागिन की एक्ट्रेस मौनी रॉय के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड भी हैं.
- रोहन मेहरा- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नक्श उर्फ रोहन मेहरा शो में हिस्सा लेंगे. सीरियल में करण और रोहन बाप-बेटे का रोल निभाते थे. अब ये बाप-बेटे को बिग बॉस के घर में मां-बहन करेंगे.
- लोपामुद्रा राउत- लोपमुद्रा एक मॉडल हैं और नागपुर, महाराष्ट्र की सुंदरी हैं. उन्होंने 2016 के मिस इंडिया यूनाइटेड कंटीनेंट्स में हिस्सा लिया था.
केआरके: आम आदमी लिस्ट
- अकांगशा शर्मा
- नितिभा कौल
- लोकेश कुमारी
- मनवीर गुज्जर
- मनू पंजाबी
- ओम स्वामी
- नवीन प्रकाश
- प्रमाद दहिया
- काजोल तयागी
- निखिल मेहता
- फिरोज खान
- देवेन्द्र सिंह
- रुचिका सिंह
- मंदिरा सिंह
तो इसलिए केआरके ने लीक की लिस्ट
दरसल हुआ ये कि कमाल आर खान से कलर्स के सीईओ राज नायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक बिग बॉस के कंटेस्टंट्स की लिस्ट आउट नहीं की है. बस तो फिर क्या था. कमाल आर खान का खून खौल गया और वो इतनी सी बात को चुनौती समझ बैठे. केआरके अपना आपा खो बैठे और अपने बाएं हाथ से लीक कर दी ये लिस्ट.
वैसे मानना पड़ेगा की केआरके तो सलमान खान से भी नहीं डरते. भाई बड़े निडर हैं. तो इस बिग बॉस 10 की लिस्ट अापको मुबारको हो. और यहां देखिए केआरके की वो वीडियो जिसमें उन्होंने लीक की है ये लिस्ट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)