साउथ के सुपरस्टार कमल हासन 21 फरवरी को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे. कमल हासन तमिलनाडु के रामनाथपुरम में राजनीतिक पार्टी का औपचारिक ऐलान करेंगे. इसके साथ ही कमल इसी दिन अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए पूरे राज्य की यात्रा की शुरुआत करेंगे.
कमल हासन अपने होम टाउन रामानाथपुरम से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद कई चरणों में अपनी यात्रा पूरी करेंगे. रामानाथपुरम से वह मधुरई, दिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे.
कमल हासन ने कहा -
यात्रा की शुरुआत में मैं अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करना चाहता हूं. कुछ समय से तमिलनाडु की राजनीति को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. मेरे विचार और काम लोगों की एक सामुहिक आवाज को बुलंद करना है.
लोगों से मिलकर जानेंगे उनकी समस्या
मंगलवार को तमिलनाडु में मीडिया से बात करते हुए हासन ने कहा था कि वो राजनीतिक पार्टी का गठन सिर्फ इसलिए करना चाहते हैं, जिससे आम लोगों की आवाज बुलंद करें. उन्होंने कहा कि आम लोगों को किस तरह की समस्या हो रही है, उनके राजनेताओं से क्या उम्मीदे हैं और वह किस तरह से प्रदेश का विकास होते हुए देखना चाहते हैं, वह इन सभी मुद्दों को जानना चाहते हैं और इसके लिए वह यात्रा के दौरान आम जनता से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-
जो लोग आलोचना नहीं सह पाते, वो मेरी जान लेना चाहते हैं: कमल हासन
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)