ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना के नए वीडियो से उठे सवाल, क्या उनकी आलोचना देशद्रोह है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पत्रकार के साथ हुई अपनी लड़ाई को अब देशभक्ति वाला एंगल दे दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पत्रकार के साथ हुई अपनी लड़ाई को अब देशभक्ति वाला एंगल दे दिया है. कंगना ने अपने साथ हुई बदसलूकी करने वाले पत्रकार को देशद्रोही, बिकाऊ और देश की अखंडता को नुकसान पहुचांने वाला बता डाला है. यानी अब अगर कोई कंगना की शान में गुस्ताखी करेगा तो वो देशद्रोही कहलाएगा.

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना को बॉयकॉट करने का ऐलान किया तो कंगना का गुस्सा कुछ पत्रकारों पर फूट पड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पत्रकारों को चेतावनी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंगना ने कहा है कि मीडिया के कुछ लोग दीमक की तरह है, जो देश की गरिमा और उसकी अखंडता को नष्ट करते रहते हैं. ये लोग झूठी अफवाहें फैलाते रहते हैं, अपने गंदे और भद्दे विचार फैलाते रहते हैं, उनके खिलाफ कोई सजा का प्रावधान नहीं है, मुझे इस बात का बेहद दुख है, ये जो बिकाऊ मीडिया हैं, देशद्रोही हैं जो 10वीं फेल भी नहीं हैं. ये लोग बिल्कुल भी सेक्युलर नहीं है.

कंगना ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा-

मैं कुछ दिन पहले एक चिंदी से पत्रकार से मिली, मैंन कुछ दिन पहले ही पर्यावरण पर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान उस पत्रकार को खिल्ली उड़ाते हुए देखा है. ऐसे लोगों के पास किसी तरह का तर्क नहीं है, ये लोग किसी भी कार्यक्रम में मुफ्त में खाना खाने पहुंच जाते हैं. कुछ 3-4 लोग मिलकर मुझे बैन करने की मांग कर रहे हैं. लोग धमकी दे रहे हैं कि मुझे बैन कर देंगे मेरा करियर बर्बाद कर दें. अरे नालायकों, देश द्रोहियों तुम लोगों को खरीदने के लिए लाखों भी नहीं तुम तो इतने सस्ते हो कि 50-60 रुपये में बिक जाओगे.
View this post on Instagram

would like your attention. This is important. Listen up!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

यहां देखें वो वीडियो जिसमें कंगना और उस पत्रकार में तीखी बहस हुई थी.

कंगना ने उन पत्रकारों को चेतावनी देते हुए कहा-

तुम लोग मुझको बर्बाद करोगे, तुम लोगों के बाप-दादाओं के मैंने नाकों चने चबवाएं हैं. तुम जैसे लोगों की चलती तो मैं आज देश की नंबर वन एक्ट्रेस नहीं होती. मैं तुम्हारे सामने हाथ जोड़ती हूं कि तुम मुझे बैन करो.  

क्या था मामला?

फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के रीमिक्स सॉन्ग के लॉन्च को लेकर कंगना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं. लेकिन तभी एक पत्रकार से बहस शुरू हो गई और जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. गाने की लॉन्चिंग के मौके पर जब सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, तो पत्रकार ने कंगना को अपना नाम और संस्थान का नाम बताया. जिसके बाद कंगना को उस पत्रकार का लिखा एक आर्टिकल याद आया, जिसमें उन्होंने कंगना के खिलाफ लिखा था. यह आर्टिकल उनकी फिल्म मणिकर्णिका पर लिखा गया था.

ये भी पढ़ें- पत्रकार से भिड़ीं कंगना रनौत, बोलीं- तुमने मेरे खिलाफ चलाया कैंपेन

कंगना ने पत्रकार पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि आपने मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया है. कंगना के इन आरोपों पर पत्रकार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने वही लिखा जो सच था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×