ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल शर्मा का नया एपिसोड यूट्यूब पर फ्लॉप! 

पहली बार कपिल शर्मा के शो को इतने डिसलाइक्स मिले हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें अपनी एक भूल इतनी भारी पड़ जाएगी. सोनी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड का ऑनलाइन वर्जन पूरी तरह फ्लॉप हो रहा है. सुनील ग्रोवर से झगड़े की खबर आने के बाद ये नया एपिसोड काफी लोगों ने नापसंद कर दिया है. अमूमन ऑनलाइन कपिल के एक एपिसोड को 20-22 हजार लाइक और करीब दो हजार डिसलाइक मिलते थे, वहीं अब जितने लाइक मिल रहे है, उससे 3-4 गुना डिसलाइक मिल रहे हैं.

कपिल का शो हर शनिवार और रविवार रात सोनी टीवी पर आता है. जिसके बाद इसे ऑनलाइन यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाता है. शनिवार 25 मार्च का एपिसोड-92 जिसमें तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी थे, यूट्यूब पर अपलोड किया जा चुका है. इस एपिसोड को खबर लिखे जाने तक 15,937 लाइक और 56,822 डिसलाइक मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं रविवार 26 मार्च का एपिसोड-93 को कुल 8,852 लाइक और 28,719 डिसलाइक मिले हैं. दोनों एपिसोड को क्रमश: 1,717,254 और 533,703 लोग देख चुके हैं.

क्या है मामला ?

पिछले हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी में स्टेज शो करके भारत लौट रही थी. लौटते वक्त पूरी टीम बिजनेस क्लास में आराम कर रही थी तभी कपिल सुनील के पास गए और उन पर बेवजह चिल्लाने लगे.

उसके अगले दिन मीडिया में खबर फैलने के बाद कपिल ने ट्वीट करके अपनी गलती भी मानी और सुनील से माफी भी मांगी थी. उसके बाद सुनील ने जवाब में ट्वीट करके कपिल को एक सलाह दी थी कि वह जानवरों के अलावा इंसानों की भी इज्जत किया करें. ये झगड़ा अभी थमा नहीं है.

यह भी पढ़ें- क्या बॉलीवुड ने किया कपिल शर्मा का बायकॉट? शूटिंग करनी पड़ी रद्द!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×