ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल शर्मा की 'I'm Not Done Yet' में उत्साह है लेकिन काफी हद तक कॉमेडी गायब

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का स्टैंडअप स्पेशल स्ट्रीम हो रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कपिल शर्मा(Kapil Sharma) को कौन नहीं जानता? अपने टीवी शो, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो के साथ उन्होंने अपना एक बहुत बड़ा फैन बेस बना लिया है. कपिल शर्मा आज टीवी पर सबसे चर्चित कॉमेडियन हैं. हाल ही में कपिल ने डिजीटल पर डेब्यू किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल ने अपने पहले कॉमेडी स्पेशल, I'm Not Done Yet के साथ डिजिटल स्पेस (नेटफ्लिक्स) में कदम रखा है. कपिल का यह डिजीटल पर पहला शो है. ट्रेलर में जैसा कि हमने देखा, कपिल शर्मा को अपने स्टाइल में अपने जीवन की कहानियों से दर्शकों का दिल जीतते हुए देखा जा रहा है.

हम सबने अभी तक कपिल शर्मा को उनके शो पर सेलेब्स का इंटरव्यू लेते हुए कॉमेडी करते हुए देखा है लेकिन इस बार सेलेब्स भी कपिल है और कैमरा भी उनके ऊपर है. चलिए जानते हैं उनके पहले डिजीटल शो के बारे में कि आखिर में लोगों को पंसद आया या नहीं.

कपिल ने अपने उस वाक्ये को भी शेयर किया जब उन्होंने शराब के नशे में ट्वीट कर गालियां दी थी. उन्होंने बताया कि वे उस दिन ज्यादा नशे में थे. कपिल ने बताया कि आपको मुझ से बात करके कोई मामला सुलझाना है, तो रात में बात करें, सुबह तक मेरी विचारधारा बदल जाती है.

0

शो की शुरूआत कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए ट्वीट को लेकर की. अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए, शर्मा ने कहा कि वर्षों से धार्मिक रूप से टैक्स का भुगतान करने के बावजूद उन्हें अपना ऑफिस स्थापित करने के लिए कैसे मोटी रिश्वत देनी पड़ी थी.

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का स्टैंडअप स्पेशल स्ट्रीम हो रहा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे शो में पीएम मोदी के संदर्भों पर मजाक किया गया है. कपिल शर्मा ने 2014 के लोकसभा चुनाव को याद किया,जब पीएम मोदी ने राहुल गांधी के हंसी का मजाक उड़ाते हुए उनके बारे में बात की थी.

यह हमें एक क्लिप की याद दिलाता है जो कुछ समय पहले ट्विटर पर वायरल थी, जहां शर्मा प्रधानमंत्री के साथ अपने साक्षात्कार के बारे में अक्षय कुमार से बात करते हुए एक हंसी को रोका था. कपिल शर्मा को इसके लिए सोशल मीडिया पर तारीफ मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कपिल शर्मा का यह शो उनके जीवन के संघर्ष को बताता है कि आखिर कैसे पिता की मौत के बाद संभलना, कॉलेज में गिन्नी से मिलना और उससे शादी करना, मुंबई की उनकी पहली यात्रा, सफलता और असफलता
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का स्टैंडअप स्पेशल स्ट्रीम हो रहा है

आई एम नॉट डन 

(Photo Courtesy: YouTube screengrab)

कपिल के कुछ जोक्स लोगों के बीच खरे नहीं उतरे,हमारे देश की समस्याओं के बारे में बोलते हुए अधिकांश स्टैंड-अप स्पेशल टूटे हुए टेप-रिकॉर्डर की तरह लगते हैं, और यह कोई अपवाद नहीं है. अपने डिप्रेशन के बारे में बात करके हुए उन्होंने बताया सभी रूढ़िवादी विचारधारा को तोड़ते हुए वे आज भी इससे लड़ रहे हैं.

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का स्टैंडअप स्पेशल स्ट्रीम हो रहा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर हम कपिल के शो आई एम नॉट डन येट की बात करें, तो यह पर्सनल है यानी अपनी जिंदगी के बारे में, लेकिन कपिल को इस शो में कुछ ऐसे किस्से सुनाने चाहिए थे जो हमने पहले कभी सुने नहीं. उन्होंने पहले भी बताया था कि कैसे वह सुपरस्टार शाहरूख खान के व्यवहार को देखने के लिए बिना इजाजत के पार्टी में चले गए थे. यह कहानी बहुत पुरानी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमेडी स्पेशल के पकाऊ या थकाऊ होने का डर हमेशा बना रहता है.और जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है, शर्मा उस जाल में फंस जाते हैं.कभी कभी शो में कपिल जबरदस्ती हंसते हुए नजर आए हैं और जब शर्मा अंत में एक गंभीर गीत में टूट जाते हैं, तो आप मिनटों की गिनती शुरू करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने आस-पास के समाज की बिना किसी शर्म या निंदा के आलोचना करना एक विशेष स्किल है और कपिल शर्मा अभी इसमें अधूरे हैं - उन्हें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×