लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) के 15वें सीजन के करण जौहर होस्ट करेंगे. शो के होस्ट को लेकर काफी समय से तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल में बिग बॉस ओटीटी का ऐलान हुआ था. इस शो को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे. बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को वूट (Voot) पर होगा.
बिग बॉस के फैंस पहली बार पूरे ड्रामा को 24 घंटे सातों दिन लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा वूट पर एक घंटे का एपिसोड भी देख सकेंगे. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव सेशन देखने का भी मौका मिलेगा.
वूट पर डिजिटल प्रीमियर पूरा होने के साथ ही बिग बॉस 15 लॉन्च होगा, जो कलर्स पर ऑन एयर होगा.
करण जौहर की कैंडिड, तेजी, ग्लिट्जी और डायनेमिक अंदाज ऑडियंस को काफी प्रभावित करेगा और कंटेस्टेंट्स के करीब लाएगा.
करण जौहर ने शो को होस्ट करने पर प्रतिक्रिया दी और कहा,
"मैं और मेरी मां बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और इसे एक दिन के लिए भी मिस नहीं करते. एक दर्शक के रूप में, यह मेरा बहुत मनोरंजन करता है. दशकों से, मैंने हमेशा शो को होस्ट करने को एन्जॉय किया है और अब बिग बॉस ओटीटी के साथ … यह निश्चित रूप से ओवर द टॉप होगा."
करण जौहर ने आगे कहा, ""यह मेरी मां का सपना सच होने जैसा है. बिग बॉस ओटीटी में बेशक बहुत ज्यादा ड्रामा होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों और अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतर सकता हूं, वीकेंड का वार को प्रतियोगियों के साथ अपने ही अंदाज में और मनोरंजक बना सकता हूं."
बता दें कि करण जौहर सिर्फ बिग बॉस ओटीटी को ही होस्ट करेंगे. बिग बॉस ओटीटी सिर्फ 6 हफ्ते तक आएगा और इसके बाद बिग बॉस 15 का सीजन शुरू होगा, जिसे खुद सलमान खान होस्ट करेंगे. बिग बॉस 15 कलर्स और वूट पर ऑन एयर होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)