ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 14: 12वीं पास कविता चावला बनी केबीसी सीजन-14 की पहली करोड़पति

KBC 14: 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

kaun banega crorepati 14: भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun banega crorepati) के 14वें सीजन की पहली करोड़पति कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल की कविता चावला बनी हैं. हाउसवाइफ कविता चावला ने 'केबीसी' के 14वें सीजन में एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत कर ये रिकॉर्ड बनाया है. 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (KBC) का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. जिसमें दिखाया गया कि कविता चावला केबीसी के अंतिम और सबसे ज्यादा धनराशि के 7.5 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोमो की शुरुआत ही कविता चावला के एक करोड़ रुपये जीतने से होती है. अब वह 17वां प्रश्न का जवाब देंगी, जोकि 7.5 करोड़ रुपये के लिए है. सबसे खास बात ये है कि कोल्हापुर से आई कविता हाउसवाइफ है और उन्होंने बहुत ही शानदार खेल खेलते हुए 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है. अब देखना ये है कि क्या वह 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब ठीक दे पाती हैं.

पहले नहीं पहुंच पाई थी हॉट सीट तक

कविता ने बताया कि उन्होंने साल 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी तभी से इस शो में भाग लेने की कोशिश कर रहीं थीं और आखिरकार 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला हैं.

कविता को साल 2021 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड तक पहुंचने का मौका मिला था लेकिन वो उससे आगे नहीं बढ़ पाई थी. कविता ने बताया कि जब मैंने 10वीं पास की थी तब हमारे यहां लड़कियों का 10वीं तक पढ़ना भी बहुत बड़ी बात थी. लेकिन फिर भी घरवालों ने मेरे कहने पर मुझे 12वीं तक पढ़ाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केबीसी 14 में इस महिला ने खेला था 1 करोड़ का सवाल

इससे पहले 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में एक और महिला कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची थीं. केरल की डर्माटोलॉजिस्ट अनु ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 1 करोड़ का सवाल खेला था. हालांकि वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी और करोड़पति बनने से चूक गई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×