ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 11: अमिताभ को सनबाथ करता देखने के लिए फैन ने खरीद लिया फ्लैट

शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट भी बिग बी से जुड़ी चौंकाने वाली बातों का खुलासा करते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 11) में अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस को दिलचस्प राज बताते हैं. वहीं शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट भी बिग बी से जुड़ी चौंकाने वाली बातों का खुलासा करते हैं. अमिताभ की फैन-फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी को सनबाथ करता देखने के लिए उनके एक फैन ने एक जुगाड़ लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनी टीवी ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें एक अपकमिंग एपिसोड में हॉटसीट पर नजर आने वाली महिला ने अपने भाई को लेकर दिलचस्प राज खोला है. वीडियो में महिला ने अमिताभ बच्चन से बताया है कि उसका भाई उनका बहुत बड़ा फैन है.

फैन की बहन ने खोला राज

कंटेस्टेंट ने कहा, “सर मेरा भाई आपका इतना बड़ा फैन है कि उन्होंने अपना नाम बदलकर वीडीसी (विजय दीनानाथ चौहान) कर दिया है. उन्होंने सत्या मूर्ति में एक फ्लैट इसलिए ही लिया है कि वह आपको वहां से सनबाथ करते देख सकें. आपका बंगला सत्या मूर्ति के बगल में है.” जिसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें कैसे पता कि मैं सनबाथ लेता हूं. जिस पर कटेंस्टेंट ने कहा, “सर यह तो नहीं पता. लेकिन उनकी कंपनी का नाम भी वीडीसी है. वह अपनी पत्नी को गहने पहनाते हैं तो उसपर भी लिखा होता है वीडीसी.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन ने किया प्रणाम

बिग बी ने कंटेस्टेंट से कहा कि आपके भइया का नाम क्या है? जवाब मिलता है-नीतेश. जिस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि नीतेश से प्रणाम करता हूं आपको. बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आपको विजय दीनानाथ चौहान के कारण. लेकिन आभार प्रकट करता हूं आपको.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पासपोर्ट के लिए भी किया अप्लाई

कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कहा कि सर उन्होंने पासपोर्ट के लिए भी अप्लाई किया था. हालांकि वह हुआ नहीं. जिसपर बिग बी ने कहा कि अच्छा हुआ, क्योंकि आगे जाकर गड़बड़ हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×