ADVERTISEMENTREMOVE AD

Khesari Lal New Song: खेसारी लाल यादव-तनुश्री का नया गाना दरदिया रिलीज

Khesari Lal New Song: 'दरदिया' गाने के साथ खेसारी और तनुश्री लंबे अरसे बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Kheasri Lal Yadav) और तनुश्री (Tanu Shree) का नया रोमांटिक गाना 'दरदिया' (Daradiya) रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों एक्टर्स की बढ़िया कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे समय बाद एक साथ आए खेसारी और तनुश्री

'दरदिया' (Daradiya) गाने के साथ खेसारी लाल और एक्ट्रेस तनुश्री लंबे अरसे के बाद एक साथ स्क्रीन पर आए हैं. यूट्यूब (YouTube) पर इस गाने ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दिया है.

तनुश्री और खेसारी लाल यादव की फिल्मों की बात की जाए तो दोनों साथ में ‘ज्वाला’, ‘जान तेरे नाम’, ‘शोला शबनम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी हर फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है. इनकी कैमिस्ट्री को पहले भी काफी पसंद किया जाता रहा है और आज भी फैंस दोनों के कायल हैं.

दरदिया गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

देखते ही देखते ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. रिलीज के कुछ ही घंटों में साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 85 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. भोजपुरी गाना ‘दरदिया’ (Daradiya) को वेव म्यूजिक (Wave Music) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. ‘दरदिया’ को खेसारी लाल यादव ने गाया है. उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो का निर्देशन लकी विश्वकर्मा ने किया है.

फैंस को खूब पसंद आ रहा गाना

दरदिया गाना खेसारी लाल यादव के फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यूट्यूब पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ये बंदा जब भी गाता है दिल जीत लेता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि खेसारी भैया सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं, वह लाखों दिलों की धड़कन हैं.

वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया कि हमें बिहारी होने पे गर्व होता है क्योंकि हमारे बिहार में खेसारी भैया जैसे सिंगर हैं. जो पूरी दुनिया मे छाये हुए हैं. लव यू भैया!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×