ADVERTISEMENTREMOVE AD

Khichdi 2: दर्शकों को फिर हंसाने आ रहा पारेख परिवार, फिल्म की रिलीज डेट फाइनल

Khichdi 2-Mission Paanthukistan: फिल्म का लेखन और निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टेलीविजन शो 'खिचड़ी' आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस को देखते हुए फिल्‍म मेकर्स ने 2010 में फिल्म 'खिचड़ी' बनाई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. फिल्‍म मेकर्स एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं.

फिल्म 'खिचड़ी' का सीक्वल 'खिचड़ी 2- मिशन पंथुकिस्तान'(Khichdi 2: Mission Paanthukistan) इस दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी.   

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म का लेखन और निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है. सीक्वल दर्शकों को एक साहसिक रोलर-कोस्टर सवारी पर ले जाने का वादा करता है, जो पारेख परिवार के नए आयामों को उजागर करता है.

फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी और अभिनेता-निर्माता जमनादास मजेठिया (जेडी) हैं. यह फिल्‍म दिवाली की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

'खिचड़ी' पारेख नामक एक गुजराती परिवार की कहानी है, जो एक पुरानी हवेली में रहते हैं. संयुक्त परिवार को कई पस्थितियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे सब इसे अपने तरीके से हल करने का प्रयास करते हैं.

0

इसके पात्र (कलाकार) अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर बाहर जाना चाहते हैं और अपना अकेला परिवार बनाना चाहते हैं.

लेकिन उनके परिवार का मुखिया इससे सहमत नहीं है. वह उन्हें बाहर जाने और अपने दम पर जीवित रहने का विकल्प देता है, लेकिन कोई भी उनके पैसों को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं है.

हैट्सऑफ प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'खिचड़ी 2 - मिशन पंथुकिस्तान' दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×