ADVERTISEMENTREMOVE AD

किंग रिचर्ड का ट्रेलर: विल स्मिथ सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता के रोल में

King Richard में सानिया सिडनी वीनस के रूप में और डेमी सिंगलटन सेरेना के किरदार में नजर आती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म "किंग रिचर्ड (King Richard)" का ट्रेलर रिलीज हो गया है.ये फिल्म टेनिस सुपरस्टार वीनस और सेरेना विलियम्स की बायोपिक है. दोनों टेनिस स्टार के पिता के रोल में हैं दो बार के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाले विल स्मिथ (Will Smith) जो रिचर्ड विलियम्स के पिता के किरदार में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेनाल्डो मार्कस ग्रीन ('मॉन्स्टर्स एंड मेन') द्वारा निर्देशित, 'किंग रिचर्ड' दोनों बहनों के टेनिस सनसनी बनने की कहानी को दिखाती है. फिल्म का फोकस दोनों बहनों के पिता पर होता है कि कैसे उन्होंने वीनस और सेरेना को पाला और उन्हें दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों के रूप में स्थापित किया.

फिल्म में सानिया सिडनी ("फेन्सेस") वीनस के रूप में और डेमी सिंगलटन ("गॉडफादर ऑफ़ हार्लेम") सेरेना के किरदार में नजर आएंगीं.

ट्रेलर दर्शकों को एक प्रीव्यू देता है कि कैसे विलियम्स ने अपनी बेटियों की जन्मजात प्रतिभा और क्षमताओं को पहचाना और उन्हें कैसे विकसित किया ताकि वह आने वाले समय की आइकन बन सकें. क्लिप में विलियम्स कहते हैं, "मैंने उनके जन्म से पहले ही उनके पूरे करियर के लिए 78-पेज का प्लान लिख रखा है."

0

वार्नर ब्रदर्स की ये फिल्म, दो लड़कियों के कठिन सफर को दिखाती है, कि कैसे हर तरह कि मुश्किल का सामना करते हुए उन्होंने अपना नाम कमाया. फिल्म के एक सीन में रिचर्ड भावुक हो जाते है और अपनी दोनों बेटियों से कहते हैं कि, "आप, पृथ्वी पर हर लड़की का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं."

'किंग रिचर्ड' 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और थिएटर रिलीज के 31 दिनों के बाद एचबीओ मैक्स पर ये फिल्म रिलीज की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×