ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर किरण राव ने दर्ज कराई FIR

फर्जी अकाउंट बनाकर किरण के करीबियों से चैटिंग कर रहा है अज्ञात शख्स. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी और फिल्म निर्देशिका किरण राव ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित साइबर सेल में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. किरण ने अपनी शिकायत में कहा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम से सोशल साइट फेसबुक पर अकाउंट बनाकर उनके करीबियों से चैट कर रहा है.

42 वर्षीय किरण ने शिकायत में कहा है कि आरोपी शख्स ने फेसबुक पर उनकी तस्वीरें भी अपलोड की हैं. किरण को डर है कि उनके नाम का फायदा उठाकर कोई इस तरह की हरकत ना कर दी जाए जिससे उनकी गलत छवि प्रशंसकों के बीच में बने.

फर्जी अकाउंट से किरण के करीबियों को भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट

पुलिस के मुताबिक, किरण की शिकायत दर्ज करने के बाद इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किरण राव ने दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने किरण का बयान भी दर्ज किया.

पुलिस ने इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया लेकिन सूत्रों की मानें तो आरोपी व्यक्ति ने अकांउट बनाने के बाद किरण के कई करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. बाद में, एक दोस्त के जरिए किरण को फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट होने की जानकारी हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×