ADVERTISEMENTREMOVE AD

खंडवा से मिट जाएगी किशोर दा की आखिरी निशानी, गिराया जाएगा उनका घर

किशोर खंडवा से भले ही मुंबई चले गए थे, लेकिन उनका दिल यही बसता था. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और गायिकी से सबके दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार का पुश्तैनी मकान जमींदोज होने जा रहा है. मध्यप्रदेश के खंडवा में 100 साल पुराने किशोर के घर को गिराने का नोटिस जारी कर दिया गया है. इस घर से किशोर कुमार की कई यादें जुड़ी हुई हैं, यहीं उनका जन्म हुआ था.

अपने भाई अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ उन्होंने इसी घर में अपना बचपन बिताया था, लेकिन उनकी ये निशानी अब यहां नहीं रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा में ये मकान है. कहा जा रहा है कि मकान के पीछे के हिस्सा बुरी तरह से जर्जर हो गया है, जो बेहद खतरनाक हाल में है. ये कभी भी गिर सकता है, इसलिए इसे गिराने के का नोटिस लगा दिया गया है.

इस घर में बसता था किशोर का दिल

किशोर कुमार के लिए ये सिर्फ मकान नहीं था, बल्कि उनकी जिंदगी के कई यादगार लम्हों का गवाह था, वो खंडवा से भले ही मुंबई चले गए थे, लेकिन उनका दिल यही बसता था. वह अक्सर मुंबई से लौटकर यहां आने की बात किया करते थे, लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई और उनकी ये तमन्ना अधूरी ही रह गई. हालांकि उनकी इच्छा के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही किया गया था.

किशोर कुमार की आखिरी इच्छा थी कि मौत के बाद आखिरी बार उनके शरीर को उसी कमरे में रखा जाए, जिसमें उनका जन्म हुआ था. किशोर कुमार का निधन मुंबई में हुआ था, लेकिन उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उनको खंडवा के इस मकान में लाया गया और उनके पार्थिव शरीर को उसी कमरे में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया था.

100 साल पुराना है ये मकान

खंडवा की पहचान ही किशोर कुमार से है और इस शहर से उनकी आखिरी निशानी भी मिटने जा रही है. सालों से जर्जर पड़े इस मकान की कभी मरम्मत भी नहीं की गई. किशोर दा के घरवाले भी कभी यहां नहीं आते हैं. कई बार इस घर को किशोर की याद में मेमोरियल बनाने की चर्चा भी हुई, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

किशोर कुमार हिंदी फिल्म जगत की एक ऐसी धरोहर हैं, जिसे बनाने-संवारने में कुदरत को भी सदियां लग जाती हैं, लेकिन उनकी इस विरासत को बचाने वाला कोई नहीं है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×