ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kisi ka Bhai kisi Ki Jaan Trailer: फिल्म में कलाकारों की भीड़, नए चेहरों को मौका

Kisi ka Bhai kisi Ki Jaan: RRR के अभिनेता राम चरण फिल्म के गीत "येंतम्मा" में एक खास उपस्थिति देंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kisi ka Bhai kisi Ki Jaan Trailer: सलमान खान (Salman khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी कि जान 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान ने सोमवार की शाम अपने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर की स्क्रीनिंग कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में आयोजित की गई थी. इस दौरान भाईजान खास अंदाज में नजर आए. कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों में से शहनाज गिल, पलक तिवारी और अन्य लोग मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी कि जान में सितारों की भीड़ है. फिल्म में किसी का डेब्यू तो कुछ पुराने चेहरे का कमबैक हैं. बता दें इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आरआरआर(RRR) अभिनेता राम चरण फिल्म के गीत "येंतम्मा" में एक खास उपस्थिति देंगे. फिल्म सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी है, जिसे सलमा खान ने प्रोड्यूस किया है.

फिल्म की ट्रेलर में क्या कुछ दिख रहा?

फिल्म का ट्रेलर रोमांस-एक्शन-ड्रामा-डांस सब कुछ से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत में पूजा हेगड़े सलमान खान से पूछती हैं, " वैसे आपका नाम क्या है?" सलमान अपने अंदाज में जवाब देते हैं, " मेरा कोई नाम नहीं है, लेकिन मैं भाईजान नाम से जाना जाता हूं. ट्रेलर में सलमान खान दो लुक्स में नजर आ रहे हैं, जहां एक तरफ लंबे बाल, तो वहीं दूसरी तरफ सिक्स पैक एब्स में सलमान पूरे swag में नजर आए है. फिल्म की पूरी कहानी पूजा हेगड़े और सलमान की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कई सारे विलेन हैं,और भारी मर पिटाई दिखने को मिल रही है जैसा अक्सर सल्लू भाई के फिल्म में देखने को मिलता है. साथ ही जबर्दस्त डायलॉगबाजी और फन्नी जोक्स का तड़का भी है.

फिल्म में कौन किस किरदार में दिख रहा?

फिल्म किसी का भाई किसी कि जान में सलमान खान एक सख्त आदमी के रूप में नरम पक्ष के साथ चमकते दिखे, जबकि पूजा हेगड़े हर फ्रेम में खूबसूरत दिखती हैं. जगपति बाबू पूजा हेगड़े के भाई बने है. तो वहीं राघव जुयाल,सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भाईजान के भाई के रोल में दिख रहे हैं. इसके अलावा भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी फिल्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट किया गया है.

सलमान खान ने साल 2023 कि शुरुवात शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में कैमियो से किया था. किसी का भाई किसी कि जान के बाद सलमान टाइगर 3 में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. टाइगर 3 मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है. अब, नई रिपोर्ट के अनुसार, सलमान और शाहरुख फिर एक साथ टाइगर vs पठान में धमाल करते नजर आएंगे जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×